TRENDING TAGS :
Hardoi News: क्लस्टर कबड्डी में दूसरे दिन खिलाड़ियों का जोश, कई टीमों ने अगली राउंड में बनाई जगह
Hardoi News: इस भव्य आयोजन में 25 जिलों के 45 विद्यालयों से करीब 1000 छात्र-छात्राएँ तीन आयु वर्ग (अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19) में प्रतिभाग कर रहे हैं।
क्लस्टर कबड्डी में दूसरे दिन खिलाड़ियों का जोश (photo: social media )
Hardoi News: हरदोई जिले के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में आयोजित CBSE क्लस्टर IV कबड्डी टूर्नामेंट 2025 के दूसरे दिन खिलाड़ियों का जोश देखते ही बनता था। इस भव्य आयोजन में 25 जिलों के 45 विद्यालयों से करीब 1000 छात्र-छात्राएँ तीन आयु वर्ग (अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19) में प्रतिभाग कर रहे हैं।
आज के मैच दो पारियों में आयोजित हुए।
सुबह की पारी में हुए मुकाबलों में:
अंडर-17 बालिका वर्ग में सत्याज द आर्यन स्कूल, श्रावस्ती ने लखनऊ पब्लिक स्कूल, विराट खंड-4 को हराया।
अंडर-19 बालिका वर्ग में चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल, फतेहपुर और लखनऊ पब्लिक स्कूल साउथ सिटी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया।
अंडर-19 बालक वर्ग में सत्याज द आर्यन स्कूल, श्रावस्ती व लखनऊ पब्लिक स्कूल साउथ सिटी विजयी रहे।
शाम की पारी में विभिन्न आयु वर्गों में हुए मुकाबलों में सेंट जेवियर्स हाई स्कूल हरदोई, एम्स इंटरनेशनल स्कूल बहराइच, एसआर ग्लोबल लखनऊ, चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल फतेहपुर, लखनऊ पब्लिक कॉलेज विनम्र खंड लखनऊ, सत्याज द आर्यन स्कूल श्रावस्ती सहित कई स्कूलों की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया।
विद्यालय के चेयरमैन नारायण चटर्जी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि खेल केवल जीत-हार का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और अनुशासन की पाठशाला है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बिना ईर्ष्या के खेल को खेलने और अनुशासित रहने का संदेश दिया।
दिन के अंत में बच्चों के मनोरंजन के लिए एक कल्चरल टैलेंट शो भी आयोजित किया गया जिसमें छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!