TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: देशज धनुर्धरों ने दिखाए तीरंदाजी के करतब, माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा, मंडलीय प्रतियोगिता के लिए 11 ने किया क्वालीफाई
Sonbhadra News: विशिष्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम में ही पहली अगस्त से मंडलीय प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा जिसमें सोनभद्र से चयनित किए गए विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे।
देशज धनुर्धरों ने दिखाए तीरंदाजी के करतब (photo: social media )
Sonbhadra News: जिला मुख्यालय क्षेत्र स्थित विशिष्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम तियरा में मंगलवार को जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का चयन किया गया। इस दौरान विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों, इंटर कालेजों से आए विद्यार्थियों ने अपने करतब दिखाए। प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों में आयोजित की गई। इस दौरान लक्ष्य पर सबसे ज्यादा सटीक निशाना लगाने वाले 11 विद्यार्थियों को मंडलीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। विशिष्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम में ही पहली अगस्त से मंडलीय प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा जिसमें सोनभद्र से चयनित किए गए विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे।
संत जेवियर्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संयोजन में प्रतियोगिता आयोजित की गई। बतौरा मुख्य अतिथि क्रीड़ा अधिकारी शमीम अहमद, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य आदर्श इंटर कालेज रॉबर्ट्सगंज संतोष मौर्या, प्रधानाचार्य संत जेवियर्स उ.मा. विद्यालय रॉबर्ट्सगंज एके जॉन, जनपदीय सचिव सुनील कुमार राव, व्यायाम शिक्षक जगदंबा प्रसाद, निर्णायक विश्वास शर्मा, सुमंगला शर्मा आदि ने प्रतियोगिता की शुरूआत कराई गई। इस दौरान जिले के विभिन्न विद्यालयों के आए कुल 50 तीरंदाजो ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
इन-इन खिलाड़ियों ने हासिल की मंडलीय प्रतिभाग की अर्हता
ं14 वर्ष के आयु वर्ग में अंकित, सूर्यांश, आदित्य, अंशिका और अनन्या ने मंडलीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होने में कामयाबी पाई। 17 वर्ष आयु वर्ग में अखिलेश गुप्ता, संगम पाल, धैर्य, युगांक, नंदिनी मौर्य, सुलेखा यादव ने सबसे अधिक सटीक निशाना लगाकर निर्णायकों को प्रभावित किया और मंडलीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रहे।
19 वर्ष आयु वर्ग विशाल प्रजापति, विशाल मौर्य, सोनम, सपना और दीक्षा मिश्रा ने अपने प्रदर्शन से निर्णायकों को प्रभावित किया और सोनभद्र की तरफ से मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए चयनित होने में कामयाबी पाई।
व्यायाम शिक्षक जगदंबा प्रसाद ने तीरंदाजी को लेकर विद्यार्थियों की तरफ से किए गए प्रयास की सराहना की। कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों का आत्मबल बढ़ाने के साथ ही, उनके शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक बनती हैं। कहा कि ऐसी प्रतियोगिता के जरिए जहां प्रतिभाओं को बाहर लाने में कामयाबी मिलती है। वहीं खेल के प्रति रूचि रखने वाले विद्यार्थियों को जिला, ंमडल, राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!