Hardoi News: सेंट जेवियर्स स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर-IV कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, पुलिस अधीक्षक ने दिया प्रेरक संदेश

Hardoi News: मुख्य अतिथि नीरज कुमार जादौन ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें ईमानदारी, अनुशासन और खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।

Pulkit Sharma
Published on: 1 Aug 2025 9:12 PM IST
Grand inauguration of CBSE Cluster-IV Kabaddi competition at St. Xaviers School, Superintendent of Police gives motivational message
X

सेंट जेवियर्स स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर-IV कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, पुलिस अधीक्षक ने दिया प्रेरक संदेश (Photo- Newstrack)

Hardoi News: जिले में पहली बार आयोजित हो रही सीबीएसई क्लस्टर-IV कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में बेहद भव्य और उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। यह प्रतियोगिता 1 अगस्त से 4 अगस्त 2025 तक चलेगी, जिसमें कई प्रतिष्ठित स्कूलों की टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन उपस्थित रहे, जिन्होंने दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

उद्घाटन में रंगारंग प्रस्तुतियां और खेल भावना का संदेश

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई, जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि नीरज कुमार जादौन ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें ईमानदारी, अनुशासन और खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेल न सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि व्यक्तित्व विकास में भी अहम भूमिका निभाते हैं।

विद्यालय की प्रधानाचार्या मौसमी चटर्जी ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास और अनुशासन को विकसित करने का एक सशक्त माध्यम है।

प्रतियोगिता का रोमांचक आरंभ और उत्साहित दर्शक

प्रतियोगिता के पहले दिन एम्स इंटरनेशनल स्कूल गोंडा और एसकेडी एकेडमी लखनऊ के बीच मुकाबला खेला गया। मैच के दौरान छात्र-छात्राओं और अभिभावकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। मैदान के चारों ओर तालियों की गूंज खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाती रही।

इस भव्य आयोजन में विद्यालय के अध्यक्ष श्रीनारायण चटर्जी, मैनेजर राकेश पाल, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स, क्रीड़ा अधिकारी मंजू शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सक अंजू गुप्ता, ऑर्गेनाइजिंग हेड शिव श्याम शुक्ला, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी शान अहमद, ऑब्जर्वर संदीप कुमार सिंह सहित कई गणमान्य अतिथि एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!