TRENDING TAGS :
कांग्रेस ने बाढ़ प्रभावितों के लिए 7 स्थानों पर मां गंगा रसोई खोली, 50,000 लोगों को मिली मदद
Hardoi News: कांग्रेस ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 7 प्रमुख स्थानों पर मां गंगा रसोई स्थापित की, 50,000 प्रभावितों को 24 घंटे निःशुल्क भोजन और पानी की आपूर्ति की जा रही है।
Hardoi News: बिलग्राम विधानसभा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी द्वारा सात प्रमुख स्थानों म्योरा मोड़ ,छिबरामऊ ,राजघाट, शाहपुर मोड़, तेरवा कुल्ली ,मगरहा मोड़, शाहपुर पंवार पर मां गंगा रसोई की स्थापना की गई है। यहां से लगभग 50,000 की प्रभावित आबादी एवं आमजन को सुबह से शाम तक लगातार भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। बाढ़ग्रस्त एवं जलमग्न गांवों तक भोजन की आपूर्ति नाव एवं मोटरबोट द्वारा पूर्व विधायक प्रत्याशी प्रदेश महासचिव सुभाष पाल के नेतृत्व व जिला अध्यक्ष विक्रम पांडे के संयोजन में निरंतर की जा रही है।
24 घंटे निःशुल्क भोजन की व्यवस्था
इसी कड़ी में बाण, करेहका, पुन्नापुरवा, जरैला, मदारीपुरवा, कटरी छिबरामऊ, कटरी बिच्छूईया, कटरी परसोला, देवीपुरवा, तेरवा कुल्ली, बाबटमऊ, धनीगंज, छोटटापुरवा, भूड़मड़ईया, एकघरा, रत्तेपुरवा, माहिमपुर, शाहपुर गंगा, शाहपुर पंवार, बहादुरपुरवा, बेरिया नजीरपुरवा, मगरहा, बखरिया, शाहपुर कुतुआपुर सहित लगभग 04 दर्जन बाढ़ प्रभावित गावों में भी मां गंगा रसोई के माध्यम से 24 घंटे निःशुल्क भोजन व स्वच्छ पेयजल वितरित कराया जा रहा है।जिला कांग्रेस कमेटी हरदोई के अध्यक्ष विक्रम पांडे तथा जिला महासचिव एवं पंचायत चुनाव प्रभारी पी.पी. वर्मा ने प्रदेश महासचिव सुभाष पाल के साथ बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर राहत सामग्री वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जहां एक ओर भाजपा सरकार सेवा पखवाड़े का दिखावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों को पिकनिक स्पॉट बनाकर केवल घूमने का काम किया जा रहा है। जरूरत की वस्तुओं पर चर्चा करने के बजाय प्रशासनिक बैठकों में थानों के कामकाज की समीक्षा की जाती है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है।इन बाढ़ राहत शिविरों में मुख्य रूप से एनएसयूआई जिला अध्यक्ष हसन अहमद, जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह, अजीत विशाल, राजेन्द्र वर्मा, जिला सचिव आलोक त्रिवेदी, ब्लॉक अध्यक्ष बिलग्राम श्रवण कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे और सेवा कार्य में सक्रिय रूप से सहयोग दिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!