Hardoi News: भाजपा पर बरसी कांग्रेस, हरदोई में अराजकता चरम पर,स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है

Hardoi News: हरदोई में कांग्रेस ने कानून व्यवस्था व स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर भाजपा को घेरा।

Pulkit Sharma
Published on: 29 Aug 2025 6:18 PM IST
Hardoi News: भाजपा पर बरसी कांग्रेस, हरदोई में अराजकता चरम पर,स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है
X

Hardoi News: प्रांतीय आवाहन पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सचिन रावत द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विक्रम पांडे ने व संचालन शहर अध्यक्ष अनुपम दीक्षित ने किया।प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सचिन रावत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विगत आठ साल के योगी शासनकाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। अगर हम कहें कि उत्तर प्रदेश अपराध प्रदेश बन गया है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।एनसीआरबी के ऑकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में महिलाओं और दलितों के खिलाफ अपराध सबसे ज्यादा हो रहे हैं।

पूरे देश में महिलाओं के प्रति जितने अपराध हो रहे हैं उसका 15 प्रतिशत अकेले उत्तर प्रदेश में होते है, हरदोई की सड़के की हालत खस्ताहाल है और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री का गृह जनपद होने के बाद भी स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है, व हरदोई में रेडियोलॉजिस्ट नहीं लोगो को जांच के पड़ोस के जिले सीतापुर में जाना पड़ता है जो कि चिंता का विषय है।जिला अध्यक्ष विक्रम पांडे ने कहा कि पूरे प्रदेश का शायद ही कोई जनपद होगा जहां आये दिन कोई जघन्य अपराध न होता हो। इतना ही नहीं जो सामाजिक अपराध खत्म से हो गये थे वह भाजपा के शासन काल में फिर से होने लेगे हैं, जैसे दलितों की बारातों पर हमला, उन्हें घोड़ी पर न चढ़ने देना और तो और अब दबंग उन्हें अपने इलाकों से निकलने देना भी नहीं चाहते व हरदोई के शाहबाद में भाजपा नेता की लाश मिलना कानून पर सवालिया निशान उठाते है।

पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है अपराधियों में कानून का डर खत्म सा हो गया है

शहर अध्यक्ष अनुपम दीक्षित ने कहा कि पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है अपराधियों में कानून का डर खत्म सा हो गया है। शर्मनाक स्थिति यह है कि मुख्यमंत्री जी जाति और धर्म देखकर अपराधियों की पहचान करते हैं ब्राह्मणों को टारगेट कर के उनकी राजनैतिक हत्या की जा रही है।जिला महामंत्री व प्रवक्ता अमलेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि हम मुख्यमंत्री से नैतिकता के आधार पर उनके इस्तीफे की मांग करते है जब किसी नेता से प्रदेश न संभले तो उसे इस्तीफा जनहित में दे देना चाहिए ,एनसीआरबी का डेटा जो केंद्र सरकार से जारी होता उसमें उत्तर प्रदेश सरकार की हालत चिंताजनक है।मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष अजीत विशाल ,मोहन सिंह , जिला सचिव कार्यालय प्रभारी महताब अहमद, जिला उपाध्यक्ष आफताब हैदर ,एनएसयूआई अध्यक्ष हसन अहमद , जिला सचिव महताब अहमद , राहुल सिंह , सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!