Hardoi News: भाजपा विधायक की पोस्ट बनी चर्चा का विषय, जिओ नेटवर्क को लेकर की पोस्ट हो रही वायरल

Hardoi News: श्याम प्रकाश का बेबाक अंदाज जनपद के लोगों को भी काफी पसंद आता है श्याम प्रकाश सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं।

Pulkit Sharma
Published on: 17 Aug 2025 9:26 PM IST (Updated on: 17 Aug 2025 10:21 PM IST)
BJP MLA
X

भाजपा विधायक की पोस्ट बनी चर्चा का विषय, जिओ नेटवर्क को लेकर की पोस्ट हो रही वायरल (Photo- Newstrack)

Hardoi News: हरदोई में एक बार फिर भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने अपने पोस्ट से जनपद में सुर्खियां पैदा कर दी हैं। श्याम प्रकाश भारतीय जनता पार्टी से गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और लगातार अपनी सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों पर सोशल मीडिया पर तंज कसते आ रहे हैं। श्याम प्रकाश का बेबाक अंदाज जनपद के लोगों को भी काफी पसंद आता है श्याम प्रकाश सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। एक बार फिर विधायक श्याम प्रकाश की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो कि जनपद में चर्चा का विषय बनी हुई है।

दरअसल मोबाइल के युग की शुरुआत के साथ ही बीएसएनल ने देश में अपने कदम रखे थे लेकिन इसके बाद प्राइवेट टेलिकॉम सेक्टर की बरसात ने बीएसएनएल को लोगों की पहुंच से काफी दूर कर दिया।

हरदोई भाजपा विधायक श्याम प्रकाश की जिओ नेटवर्क पर वायरल पोस्ट

जिओ ने हर घर में फ्री इंटरनेट देकर लोगों के मोबाइल में अपनी जगह बनाई लेकिन समय के साथ अब जिओ के नेटवर्क अब लोगों को काफी परेशान कर रहा हैं। एक समय में ग्रामीण क्षेत्रों के कोने-कोने में जिओ का नेटवर्क ग्रामीणों को उपलब्ध रहता था लेकिन अब वही जिओ का नेटवर्क लोगो के लिए मुसीबत बन गया है। इसी को लेकर विधायक श्याम प्रकाश ने भी जिओ को लेकर नाराजगी व्यक्त की और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर दी। विधायक श्याम प्रकाश की पोस्ट को लोगों ने खूब शेयर भी किया और उस पोस्ट पर अपने कमेंट भी लिखें।

पोस्ट पर लोग सरकार को घेर रहे

विधायक श्याम प्रकाश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पूरा बीएसएनल खा गए फिर भी देश को सही नेटवर्क नहीं दे पा रहे हैं। इस पोस्ट में विधायक श्याम प्रकाश ने जिओ के मलिक मुकेश अंबानी की फोटो भी लगाई है।

विधायक श्याम प्रकाश कि इस पोस्ट को अब तक 44 लोग शेयर कर चुके हैं जबकि 443 लोगों ने पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी साझा की हैं। इस पोस्ट पर लोगों ने कहा कि सरकार ने जिओ को फायदा पहुंचाने के लिए बीएसएनएल को ठप कर दिया है।यह कोई पहला या नया मामला नहीं है जब विधायक श्याम प्रकाश ने अपनी सरकार या प्रशासनिक अधिकारियों पर सवाल खड़े करें हो। विधायक श्याम प्रकाश सड़क बिजली भ्रष्टाचार रिश्वत जैसे मामलों पर बेबाकी से अपनी सरकार पर सवाल खड़े करते रहते हैं।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!