TRENDING TAGS :
Hardoi News: हरदोई में राजधानी एक्सप्रेस समेत एक अन्य एक्सप्रेस ट्रेन को डिरेल करने की रची गई बड़ी साजिश, ट्रैक हुआ बाधित, जाँच में जुटी जीआरपी
Hardoi News: लोको पायलट की सजकता से एक बार फिर हरदोई में बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। हरदोई में पहले भी अराजकतत्वों ने भारतीय रेल को अपना निशाना बनाया है।
हरदोई में राजधानी एक्सप्रेस समेत एक अन्य एक्सप्रेस ट्रेन को डिरेल करने की रची गई बड़ी साजिश, ट्रैक हुआ बाधित, जाँच में जुटी जीआरपी (Photo- Social Media)
Hardoi News: हरदोई में एक बार फिर अराजकतत्वों ने दो ट्रेनों को डिरेल करने की बड़ी साजिश रची थी। लोको पायलट की सजकता से एक बार फिर हरदोई में बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। हरदोई में पहले भी अराजकतत्वों ने भारतीय रेल को अपना निशाना बनाया है। अभी कुछ दिन पूर्व हरदोई रेलवे स्टेशन के आउटर पर अराजकतत्वों ने लोहे के बोल्ट को रेलवे ट्रैक पर रखकर ट्रेन को डिरेल करने की साजिश रची थी वही उससे पूर्व दिलावर नगर में रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का मोटा गुटखा रखकर अराजकतत्वों ने ट्रेन को डिरेल करने की साजिश की हालांकि अराजकतत्व अपनी हर बार साजिश में नाकाम साबित हुए हैं।
हरदोई में रेलवे ट्रैक को लगातार अराजकतत्व अपना निशाना बना रहे हैं हालांकि पूर्व के हुआ मामलों में अब तक पुलिस ने किसी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल नहीं की है। एक बार फिर अराजकतत्वों ने दलेलनगर उमरताली के मध्य दो ट्रेनों को डिरेल करने की बड़ी साजिश रची थी। लोको पायलट की सूझबूझ से दोनों ट्रेन डिरेल होने से बच गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर रेल अधिकारी समेत जीआरपी आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
राजधानी एक्सप्रेस से सुरक्षित निकलने के बाद फिर ट्रैक पर रखा लकड़ी का गुटखा व लोहे की वायर
मामला दलेलनगर उमरताली के मध्य किलोमीटर संख्या 1129/14 का है। जहां शाम लगभग 5:45 बजे लखनऊ की ओर जा रही 20504 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश रची गई। अराजकतत्वों ने डाउन ट्रैक पर लकड़ी का गुटखा और रेलवे ट्रैक को अर्थिंग देने वाले लोहे के तार को रख ट्रेन डिरेल करने की साजिश रची थी।
राजधानी एक्सप्रेस के लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया। लोको पायलट द्वारा ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया और ट्रैक पर रखे अर्थिंग वायर और लकड़ी के गुटखे को हटाकर रेल अधिकारियों को मामले की सूचना दी। इस दौरान लगभग 5 से 10 मिनट तक राजधानी एक्सप्रेस रास्ते में खड़ी रही।
राजधानी एक्सप्रेस के किलोमीटर संख्या 1129/14 से सकुशल गुजरने के बाद अराजकतत्वों ने पीछे आ रही 15044 काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश रची।काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस के लोको पायलट की सूझबूझ से यह हादसा भी टल गया।
लोको पायलट में इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया और रेलवे ट्रैक पर दोबारा रखे गए लकड़ी के गुटके लोहे के अर्थिंग वायर को हटाकर ट्रेन को लखनऊ की ओर ले जाया गया।लोको पायलट द्वारा मामले की जानकारी दलेलनगर स्टेशन मास्टर को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे रेल अधिकारियों ने ट्रैक की जांच कर शाम लगभग 7:30 बजे ट्रैक को फिट घोषित कर दिया।
सूचना लगते ही मौके पर जीआरपी हरदोई के प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, बालामऊ आरपीएफ के प्रभारी समेत स्थानीय रेल अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge