TRENDING TAGS :
Hardoi News: हरदोई स्टेशन का गंदा सच, डीआरएम पहुंचे, मगर मुख्य गेट तक नहीं
Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन पर बारिश के बाद मुख्य प्रवेश द्वार नाले जैसा दिखा, मगर डीआरएम राजकुमार सिंह ने निरीक्षण में इसे नजरअंदाज किया। उन्होंने केवल निर्माण कार्यों का जायजा लिया, जबकि यात्री सुविधाएं उपेक्षित रहीं। संवाद न कर पत्रकारों व यात्रियों की समस्याएं अनसुनी की गईं।
Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन का मुख्य प्रवेश द्वार भारी बारिश के बाद नाले जैसा नजर आ रहा था, लेकिन डीआरएम राजकुमार सिंह ने अपने निरीक्षण के दौरान वहां तक जाना भी जरूरी नहीं समझा। उन्होंने सिर्फ निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया, जबकि यात्री सुविधाएं पूरी तरह उपेक्षित रहीं। बारिश के कारण स्टेशन परिसर में जलभराव, यात्रियों के लिए टीन शेड की कमी और बैठने की असुविधा जैसी गंभीर समस्याएं मौजूद रहीं, मगर डीआरएम ने इन पर कोई ध्यान नहीं दिया। जब पत्रकारों ने स्टेशन से जुड़ी समस्याओं पर बातचीत की कोशिश की तो डीआरएम ने सीपीआरओ से बात करने की सलाह देकर वहां से रवाना हो गए।
डीआरएम नहीं देते पत्रकारों को समय
हरदोई में डीआरएम के निरीक्षण की कोई पूर्व सूचना नहीं दी जाती, जिससे सामाजिक संगठन और आम यात्री अपनी समस्याएं सामने नहीं रख पाते। निरीक्षण के दौरान भी डीआरएम न तो किसी जनप्रतिनिधि से मिले और न ही पत्रकारों से संवाद किया। स्थानीय लोग और सामाजिक संगठन लगातार यात्री सुविधाओं की कमी को लेकर आवाज उठा रहे हैं, लेकिन मंडल कार्यालय के अधिकारी निर्माण कार्यों की आड़ में अपनी जिम्मेदारी से बचते नजर आ रहे हैं। डीआरएम के लगातार निरीक्षणों के बावजूद यात्रियों की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


