TRENDING TAGS :
Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन पर डीआरएम का निरीक्षण: व्यापारियों की शिकायतों पर नहीं ली सुध
Hardoi News: डीआरएम राजकुमार सिंह ने प्लेटफार्म संख्या दो व तीन के पूर्वी छोर से लेकर पश्चिमी छोर तक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्लेटफार्म संख्या दो तीन पर बने शौचालय का गहनता से निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
दूरदर्शी निरीक्षण कर चले गए डीआरएम (photo: social media )
Hardoi News: मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत आने वाले हरदोई रेलवे स्टेशन का डीआरएम राजकुमार सिंह ने निरीक्षण किया हालांकि डीआरएम का यह निरीक्षण दूरदर्शी था। डीआरएम लगभग दोपहर 2:30 मिनट पर हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। यहां उनकी स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म संख्या दो के पश्चिमी छोर पर रोक दी गई जिसके बाद डीआरएम प्लेटफार्म संख्या दो पर निरीक्षण करने लगे।
डीआरएम राजकुमार सिंह ने प्लेटफार्म संख्या दो व तीन के पूर्वी छोर से लेकर पश्चिमी छोर तक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्लेटफार्म संख्या दो तीन पर बने शौचालय का गहनता से निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। डीआरएम ने शौचालय के बाहर लटक रही एमसीवी और तारों को दुरुस्त करने को कहा साथ ही डीआरएम को और भी कई जगह तार खुले नजर आए जिसको लेकर डीआरएम ने निर्देश जारी किए है।
टपकती टीन शेड, यात्री सुविधाओं को नहीं देखा डीआरएम ने
डीआरएम ने अपने दूरदर्शी निरीक्षण में प्लेटफार्म संख्या एक पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण प्लेटफार्म नंबर दो से ही करके वापस चले गए। डीआरएम ने प्लेटफार्म संख्या एक पर आकर चल रहे निर्माण कार्य को देखना मुनासिफ़ नहीं समझा ना ही वहां मौजूद रेल यात्रियों से वार्ता की। हरदोई रेलवे स्टेशन अपनी बदइंतजामी को लेकर आंसू बहा रहा है।
प्लेटफार्म संख्या 2 से दूरदर्शी निरीक्षण में डीआरएम ने प्लेटफार्म संख्या एक पर निर्माणाधीन नए भवन के मुख्य द्वार को लेकर भी निर्देश जारी किए साथ ही स्टेशन परिसर से रेलवे कॉलोनी की ओर जाने वाले फुट ओवर ब्रिज को तोड़े जाने को कहा जिस पर रेल अधिकारियों के बीच काफी मंथन हुआ जिसमें बताया गया कि प्लेटफार्म संख्या एक से लेकर 4 बार 5 तक जाने वाले फुट ओवर ब्रिज व स्टेशन परिसर से रेलवे कॉलोनी की ओर जाने वाले ब्रिज को तोड़ने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया था जिस पर उन्होंने फिलहाल रोक लगा दी है लेकिन डीआरएम ने कहा कि रेल परिसर से रेलवे कॉलोनी की ओर जाने वाले फुटओवर ब्रिज को अवश्य तोड़ा जाएगा।
डीआरएम ने प्लेटफार्म संख्या तीन पर टीन से टपकता पानी को लेकर अधिकारियों से कोई भी वार्ता नहीं की और ना ही वहाँ रुके जहाँ पर टीन से पानी टपकता है।डीआरएम को हरदोई रेलवे स्टेशन पर टीन से टपकते पानी की शायद जानकारी भी रेल अधिकारियों ने नहीं दी। डीआरएम ने सिर्फ वही देखा जो रेल अधिकारियों ने उन्हें दिखाया। डीआरएम ने प्लेटफार्म संख्या 2 और 3 के पूर्वी छोर से लेकर पश्चिमी छोर तक निरीक्षण किया और वापस अपनी स्पेशल ट्रेन में बैठकर रवाना हो गए।
इस दौरान एक बार फिर डीआरएम ने स्टेशन के निर्माण व निरीक्षक से संबंधित वार्ता करना पत्रकारों से उचित नहीं समझा।अमृत भारत स्टेशन के भेजे गए प्रस्ताव में दिव्यांगों के शौचालय के रैंप के सामने दो खंभे रोड़ा बन रहे है ऐसे में निर्माण से पूर्व तैयार हुए प्रस्ताव में इस बात को ध्यान में क्यों नहीं रखा गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!