जीआरपी हरदोई में सीपीआर प्रशिक्षण, पुलिसकर्मियों को मिली जीवन रक्षक तकनीक की जानकारी

Hardoi News: जीआरपी हरदोई में पुलिसकर्मियों को सीपीआर प्रशिक्षण से जीवनरक्षक तकनीक सीखना

Pulkit Sharma
Published on: 16 Sept 2025 7:42 PM IST
जीआरपी हरदोई में सीपीआर प्रशिक्षण, पुलिसकर्मियों को मिली जीवन रक्षक तकनीक की जानकारी
X

 Hardoi News

Hardoi News: पुलिस महानिदेशक रेलवे के दिशा-निर्देश और पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ रोहित मिश्रा के आदेश पर मंगलवार को जीआरपी हरदोई थाने में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पुलिस उपाधीक्षक रेलवे द्वितीय लखनऊ वीके यादव के पर्यवेक्षण में पुलिस कर्मियों को सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) की तकनीक सिखाई गई।प्रशिक्षण का उद्देश्य यह था कि आकस्मिक परिस्थितियों जैसे हृदयगति रुकने, सांस बंद हो जाने या गंभीर चोट लगने की स्थिति में तत्काल प्राथमिक उपचार देकर अधिक से अधिक जनजीवन बचाया जा सके। विशेषज्ञों ने पुलिसकर्मियों को सही तरीके से छाती पर दबाव देने, कृत्रिम श्वसन कराने और अन्य प्राथमिक उपायों का अभ्यास कराया।कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों ने स्वयं भी व्यावहारिक अभ्यास किया और जीवन रक्षक तकनीकों को आत्मसात करने का प्रयास किया।

प्राथमिक चिकित्सा की सही जानकारी रखते हों तो कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं

प्रशिक्षकों ने बताया कि सड़क हादसों या किसी आकस्मिक हमले की स्थिति में पुलिसकर्मी सबसे पहले मौके पर पहुंचते हैं, ऐसे में यदि वे प्राथमिक चिकित्सा की सही जानकारी रखते हों तो कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।अधिकारियों ने पुलिस बल को संदेश दिया कि वे अपने कर्तव्यों के साथ-साथ मानवीय दृष्टिकोण भी अपनाएं और किसी भी आपात स्थिति में घबराने के बजाय त्वरित कार्रवाई करें। इस मौके पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों ने सीपीआर की बारीकियों को ध्यानपूर्वक सीखा और संकल्प लिया कि जरूरत पड़ने पर इन तकनीकों का प्रयोग करेंगे।स्थानीय स्तर पर आयोजित इस प्रशिक्षण को सफल बनाने में जीआरपी हरदोई की टीम ने विशेष योगदान दिया। प्रतिभागी पुलिसकर्मियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से न केवल उनकी कार्यक्षमता बढ़ती है, बल्कि समाज में पुलिस की मानवीय छवि भी मजबूत होती है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!