TRENDING TAGS :
Siddharthnagar: बलवा ड्रिल अभ्यास सिद्धार्थनगर में बारावफात पर्व पर पुलिस तैयार
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देशन में दंगा नियंत्रण की रणनीति का पूर्वाभ्यास
Siddharthnagar Police Conduct Riot Drill Ahead of Barawafat Festival ( image from Social Media).
Siddharthnagar: आगामी पर्व बारावफात के दृष्टिगत जनपद में शांति, कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देशन में बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर में "बलवा ड्रिल" का सफल पूर्वाभ्यास कराया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल की तैयारियों को परखना एवं उन्हें और अधिक दक्ष बनाना था।
पूर्वाभ्यास के दौरान पुलिस कर्मियों को दंगा निरोधक उपकरणों और आधुनिक शस्त्रों के संचालन का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर लाठी चार्ज, आँसू गैस के गोले, रबर बुलेट, एंटी राइट गन, मिर्ची बम, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों का प्रयोग कर भीड़ को नियंत्रित करने की रणनीति का अभ्यास किया गया। इसके अलावा पुलिस बल को विभिन्न परिस्थितियों में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई के लिए विभाजित कर अलग-अलग टीमों के माध्यम से दंगा नियंत्रण की पूरी प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से प्रस्तुत किया गया।
डॉ. अभिषेक महाजन ने अभ्यास के दौरान मौजूद अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और बल की तत्परता की सराहना की। उन्होंने कहा कि जनपद में आगामी त्यौहार शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए, इसके लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा शांति व्यवस्था में बाधा पहुँचाने पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे। यह अभ्यास न केवल पुलिस बल के मनोबल को बढ़ाने वाला रहा, बल्कि इससे उनके कार्य निष्पादन में भी और अधिक सुधार आने की संभावना है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!