Maharajganj News: बड़े अपराधियों पर कसता शिकंजा, तस्करी पर रहेगी पैनी नजर: एडीजी अशोक मुथा जैन

Maharajganj News: महराजगंज पुलिस लाइन सभागार में कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने और अपराधों पर सख्ती से नियंत्रण के निर्देश दिए।

Upendra Kumar
Published on: 7 Aug 2025 11:12 AM IST (Updated on: 7 Aug 2025 11:27 AM IST)
Maharajganj News: बड़े अपराधियों पर कसता शिकंजा, तस्करी पर रहेगी पैनी नजर: एडीजी अशोक मुथा जैन
X

Maharajganj Crime News

Maharajganj News: गोरखपुर मंडल के एडीजी अशोक मुथा जैन ने महराजगंज पुलिस लाइन सभागार में कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने और अपराधों पर सख्ती से नियंत्रण के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा सहित जिले के तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

एडीजी जैन ने कहा कि शहर की प्रमुख सड़कों पर सर्विलांस के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और नियमित मॉनीटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित हो। उन्होंने ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत बड़े अपराधियों की सूची तैयार कर उनके विरुद्ध हिस्ट्रीशीट खोलने, गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अपराधियों को सजा दिलाने के लिए कोर्ट में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया।

सीमा पार तस्करी पर सख्ती के निर्देश।

भारत-नेपाल सीमा से सटे इलाकों में हो रही तस्करी पर चिंता जताते हुए एडीजी ने कहा कि खाद, मादक पदार्थ, एनडीपीएस और अन्य ड्रग्स की अवैध तस्करी को रोकने के लिए निरंतर चेकिंग और इंटेलिजेंस इनपुट पर आधारित कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में स्थानीय पुलिस पूरी सजगता से कार्य करे।

साइबर क्राइम पर तत्परता से कार्रवाई।

एडीजी ने कहा कि जैसे ही किसी साइबर ठगी की सूचना मिले, तुरंत कार्रवाई कर पीड़ित की धनराशि को फ्रीज किया जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि चोरी, लूट व गोकशी जैसी घटनाओं पर समय रहते वर्कआउट कर अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 11 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन इसे और गति दी जानी चाहिए।

नव आरक्षियों से की मुलाकात, दिया सेवा का मंत्र।

निरीक्षण के दौरान एडीजी ने हाल ही में चयनित नव आरक्षियों से भी बातचीत की। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को अनुशासन और कर्तव्यपरायणता का पालन करते हुए प्रशिक्षण पूर्ण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा ही पुलिसिंग की आत्मा है, जिसे हर आरक्षक को आत्मसात करना चाहिए।बैठक में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना,अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। एडीजी ने अंत में दो टूक कहा कि कानून-व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा और हर स्थिति में अपराध पर नियंत्रण सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!