TRENDING TAGS :
Hardoi News : धनतेरस पर हरदोई प्रशासन का शहर भ्रमण, नागरिकों से ‘लोकल फॉर वोकल’ को अपनाने की अपील
Hardoi News : धनतेरस पर हरदोई डीएम व एसपी ने किया बाजार निरीक्षण, स्थानीय उत्पाद खरीदने और आत्मनिर्भर दीपावली मनाने की अपील
Hardoi Dhanteras Visit ( Image From Social Media )
Hardoi News : दीपावली पर्व की शुरुआत धनतेरस के अवसर पर हरदोई प्रशासन ने आमजन से जुड़ाव का एक विशेष संदेश दिया। जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शहर के मुख्य बाजारों का दौरा किया और वहां की व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए लोगों से संवाद स्थापित किया। दोनों अधिकारियों ने बाजारों में भीड़, सुरक्षा प्रबंध और साफ-सफाई की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया।
इस दौरान अधिकारियों ने स्थानीय कारीगरों और व्यापारियों को प्रोत्साहित करते हुए “लोकल फॉर वोकल” अभियान के तहत स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी की। उन्होंने मिट्टी से बने दीये, हस्तनिर्मित सजावटी वस्तुएँ और घरेलू उपयोग की सामग्री खरीदकर स्थानीय उत्पादकों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि त्योहारों में स्थानीय वस्तुओं की खरीद न केवल आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम है, बल्कि इससे जिले के छोटे दुकानदारों और कारीगरों की रोजी-रोटी भी सुदृढ़ होती है।
डीएम की अपील अधिक से अधिक स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें
जिलाधिकारी अनुनय झा ने नागरिकों से अपील की कि इस दीपावली पर अधिक से अधिक स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें ताकि जिले की अर्थव्यवस्था को बल मिले और कारीगरों के घरों में भी खुशियों का दीप जल सके। उन्होंने कहा कि “हरदोई में बनने वाली वस्तुएँ उच्च गुणवत्ता वाली हैं, हमें गर्व होना चाहिए कि हम अपने जिले के उत्पादों से अपनी त्योहार की खुशियाँ सजा रहे हैं।
वहीं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि त्योहार को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। बाजारों में पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई गई है ताकि लोग निश्चिंत होकर खरीदारी कर सकें। दोनों अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि वे सुरक्षित, स्वच्छ और आत्मनिर्भर दीपावली मनाकर सामाजिक जिम्मेदारी निभाएँ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!