TRENDING TAGS :
Hardoi News: शहर की सड़कों पर मिलेगी राहत, दीपावली से पहले पांच मार्ग होंगे गड्ढामुक्त
Hardoi News: मुख्यमंत्री ने नवरात्र से पहले ही प्रमुख मार्गों को दुरुस्त कराने की प्राथमिकता तय की थी, लेकिन धन की कमी और निविदा प्रक्रिया लंबी होने से कार्य समय पर शुरू नहीं हो सका।
Hardoi News
Hardoi News: दीपावली से पहले शहरवासियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। लोक निर्माण विभाग ने घोषणा की है कि शहर सहित पांच प्रमुख मार्गों को गड्ढामुक्त बनाया जाएगा। विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है और निविदा प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जाएगा ताकि त्योहारों के समय लोगों को खराब सड़कों की परेशानी से मुक्ति मिल सके। मुख्यमंत्री ने नवरात्र से पहले ही प्रमुख मार्गों को दुरुस्त कराने की प्राथमिकता तय की थी, लेकिन धन की कमी और निविदा प्रक्रिया लंबी होने से कार्य समय पर शुरू नहीं हो सका। अब विभाग ने तेजी दिखाते हुए दीपावली से पूर्व सड़क सुधार कराने का निर्णय लिया है।
गड्ढामुक्त होने के बाद इस मार्ग पर आवागमन होगा सुगम
सबसे अहम मार्गों में रेलवे स्टेशन से लेकर सांडी चुंगी को जोड़ने वाला सर्कुलर रोड शामिल है। यह मार्ग शहर का प्रमुख बाईपास भी माना जाता है और यहां प्रतिदिन भारी वाहन गुजरते हैं। गड्ढामुक्त होने के बाद इस मार्ग पर आवागमन कहीं अधिक सुगम हो जाएगा। इसके साथ ही पिहानी चुंगी से लखनऊ चुंगी तक का क्षतिग्रस्त हिस्सा, हरदोई-सवायजपुर रोड, सांडी-जगदीशपुर मार्ग और सवायजपुर से शाहाबाद को जोड़ने वाले मार्गों को भी सुधार सूची में शामिल किया गया है।
लोक निर्माण विभाग, निर्माण खंड-एक के अधिशासी अभियंता मनिंदर सिंह ने बताया कि चयनित मार्गों पर जल्द काम शुरू होगा। उनका कहना है कि गड्ढामुक्त सड़कों से न केवल स्थानीय लोगों को फायदा होगा बल्कि बाहर से आने-जाने वाले यात्रियों को भी आसानी मिलेगी। विभाग का यह प्रयास त्योहार के मौके पर शहर को नई राहत देने वाला साबित होगा।कुल मिलाकर, दीपावली से पहले गड्ढामुक्त सड़कें शहरवासियों के लिए एक सुखद तोहफा साबित होंगी और यातायात व्यवस्था को भी नई रफ्तार मिलेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!