TRENDING TAGS :
Hardoi News: मालगोदाम में ट्रक चालकों की मनमानी व खराब सड़क को लेकर फूटा ग्रामीणों का आक्रोश, बोलेः लोगों को हो रही दिक्कतें
Hardoi News: स्थानीय लोगों ने रेल अधिकारियों और हरदोई जनपद के अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज होकर सड़क पर उतर आए और रेल प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों से व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने की मांग की।
Hardoi News
Hardoi News: जिले के खदरा स्थित मालगोदाम की अवस्थाएं अब स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। स्थानीय लोगों ने माल गोदाम में आने वाले ट्रक चालकों पर मनमानी का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों का गुरुवार को आक्रोश देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने रेल अधिकारियों और हरदोई जनपद के अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज होकर सड़क पर उतर आए और रेल प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों से व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने की मांग की।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के पानी की निकासी नहीं है जिसके चलते लोगों के घरों में पानी पहुंचने लगता है साथ ही खस्ता हाल सड़क लगातार स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है।छात्र छात्राओं को पढ़ने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कीचड़ और ट्रक चालकों की मनमानी के चलते तीन से चार दिन हो गए छात्र-छात्राओं ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। मरीज को भी निकलने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है लेकिन स्थानीय लोगों को हो रही समस्या को लेकर ना ही जिलाधिकारी व प्रधान और ना ही रेल अधिकारी कोई ध्यान दे रहे हैं।
खदरा से होते हुए बाईपास का निर्माण हुआ लेकिन क्रॉसिंग से मंगली पुरवा की ओर जाने वाले मार्ग को ना ही चौड़ा किया गया और ना ही उसे बनाया गया। मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे प्रदेश में गड्ढा मुक्त अभियान की पोल खोलने के लिए काफी है। इन गड्ढों में आए दिन कोई ना कोई गिरकर घायल हो रहा है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि माल गोदाम में आने वाले ट्रैकों को व्यवस्थित तरीके से खड़ा कराया जाए जिससे रास्ते से निकलने वाले किसी भी व्यक्ति व वाहन को कोई समस्या का सामना न करना पड़े साथ ही मार्ग का भी जीर्णोद्धार कराया जाए।
माल गोदाम के पास रहने वाले स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार प्रधान और रेल अधिकारियों से भी शिकायत की गई है लेकिन कोई भी कार्रवाई ना ही प्रधान कर रहा है और ना ही रेल अधिकारी। स्थानीय लोगों ने कहा कि तीन चार चार ट्रक एक साथ खड़े करके पूरे रोड को ब्लॉक कर दिया जाता है। ऐसे में साइकिल मोटरसाइकिल तो दूर की बात है पैदल निकलना तक दुर्भर हो गया है।
स्थानीय लोगो ने ट्रकों पर कार्यवाही की माँग की
स्थानीय महिलाओं का आक्रोश जमकर फूटा महिलाओं ने बताया कि गुरुवार को एक गर्भवती महिला को प्रसाद पीड़ा होने पर उसे अस्पताल ले जाना था लेकिन ट्रक चालकों की मनमानी और खस्ताहाल सड़कों के चलते गर्भवती महिला को काफी कठिनाइयों उठानी पड़ी।यह कोई नया और पहला मामला नहीं है आलम यह है कि यहां पर रहने वाले लोगों के बीमार पड़ने पर डॉक्टर के यहां लाने और ले जाने में काफी समस्या होती है। कई बार मरीज को लाने और ले जाने के समय ट्रकों के बीच फंस जाने से घंटो बर्बाद हो जाते हैं। ट्रक चालक अपनी मनमानी के आगे किसी की नहीं सुनते हैं।
स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां पर दुकान संचालित करने वाले लोगों को भी काफी कठिनाइयों उठानी पड़ती हैं।शहर से सामान लाते समय कई बार लोग सड़क पर भारी गड्ढों में और ट्रक चालकों की मनमानी के चलते गिर जाते है ऐसे में दुकान का सामान लेने गए व्यक्तित्व घायल तो होता ही सामान भी खराब हो जाता है। ऐसे में माल गोदाम के निकट रहने वाले स्थानीय लोगों को शारीरिक और आर्थिक दोनों परेशानियां उठानी पड़ रही हैं सबसे ज्यादा समस्या स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर उठानी पढ़ रही है लेकिन हरदोई जनपद के जिम्मेदार खदरा की ओर रूख नहीं करते हैं।
स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी अनुनय झा से समस्याओं के निस्तारण की मांग की है साथ ही रेल अधिकारियों से भी ट्रकों से होने वाली समस्या को लेकर निजात दिलाने को कहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि ट्रकों की मनमानी रोकने के लिए हरदोई पुलिस अधीक्षक को प्रभारी निरीक्षक यातायात को निर्देशित करना चाहिए जब तक ट्रक चालकों के जुर्माना और सीज की कार्रवाई नहीं होती तब तक यह ट्रक चालक बाज नहीं आएंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!