Hardoi News: यहां साहब सड़क ग़ायब है! बारिश में मार्ग बन जाता है टापू, स्कूली बच्चों को आवागमन में होती असुविधा, नहीं जाग रहे जिम्मेदार

Hardoi News: नघेटा रोड से सेंट जेवियर्स जाने वाला मार्ग जरा सी बारिश में तालाब में तब्दील हो जाता है। ऐसे में सबसे ज्यादा समस्या अभिभावकों और क्षेत्र में रह रहे लोगों को उठाने पड़ती हैं।

Pulkit Sharma
Published on: 25 Aug 2025 6:26 PM IST
Flooding of major roads of the city, inconvenience to school children
X

 शहर के प्रमुख मार्ग पर जल भराव, स्कूली बच्चों को आवागमन में होती असुविधा (Photo- Newstrack)

Hardoi News: हरदोई में जल भराव को लेकर लाखों रुपए नाले के निर्माण में खर्च किए गए लेकिन उससे राहत मिलते धरातल पर नजर नहीं आ रही है। हरदोई शहर के प्रमुख मार्ग पर अब भी जरा सी बरसात में जल भराव हो जाता है जिससे आवागमन में लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

हरदोई शहर का नघेटा रोड बीते कई महीनों से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।नघेटा रोड से सेंट जेवियर्स की ओर जाने वाला मार्ग भी अपनी बदहाली को रो रहा है। यह हाल तब है जब इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं व अभिभावकों का आवागमन बना रहता है।

नघेटा रोड से सेंट जेवियर्स जाने वाला मार्ग जरा सी बारिश में तालाब में तब्दील हो जाता है। ऐसे में सबसे ज्यादा समस्या अभिभावकों और क्षेत्र में रह रहे लोगों को उठाने पड़ती हैं। बारिश में सेंट जेवियर्स के सामने कई बार हादसे भी हो चुके हैं लेकिन उसके बाद भी जिला प्रशासन से लेकर नगर पालिका तक आंख मूंदे बैठा हुआ है। जिला प्रशासन और नगर पालिका को बच्चों की जान की कोई भी परवाह नजर नहीं आ रही है।

बारिश से गड्ढों में भरा पानी, पलटा ई रिक्शा

सोमवार को दोपहर में हुई बारिश से नघेटा रोड से सेंट जेवियर्स प्राइमरी स्कूल की ओर जाने वाला मार्ग तालाब में तब्दील हो गया। इस मार्ग पर सड़क तो पहले से ही नजर नहीं आती है बड़े-बड़े गड्ढे में भरा पानी लगातार हादसे का कारण बन रहा है। दोपहर में हुई बारिश से गड्ढों में जल भराव के चलते सेंट जेवियर स्कूल के ठीक सामने एक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया।

हादसे में ई रिक्शा चालक घायल हो गया।गनीमत यह रही की ई रिक्शा में स्कूली बच्चे या अन्य कोई यात्री सवार नहीं था नहीं तो एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था।नघेटा रोड से सेंट जेवियर्स जाने वाले मार्ग पर नालियां पटी पड़ी है। जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है।

सड़क बदहाल है और जिम्मेदार मस्त है। विद्यालय के सामने से सोकर जाने वाले मार्ग का यह हाल तब है जब हरदोई जनपद के ही कई उच्च अधिकारियों के बच्चे भी इसी विद्यालय में पढ़ते हैं लेकिन उसके बाद भी इस मार्ग का बदहाल होना जिला प्रशासन और नगर पालिका की कार्यशैली को साफ प्रदर्शित कर रहा है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!