Hardoi News: बहनों की राह में पेड़ बना बाधा, सीतापुर मार्ग पर घंटों फँसे रहे वाहन, पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत

Hardoi News: रक्षाबंधन के त्यौहार के दिन टडियावाँ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुरलीपुरवा के पास एक पेड़ हरदोई सीतापुर मार्ग पर गिर गया जिसके चलते सड़क के दोनों और काफी लंबा जाम लग गया।

Pulkit Sharma
Published on: 9 Aug 2025 7:20 PM IST
vehicles stuck for hours on Sitapur road due to Trees
X

बहनों की राह में पेड़ बना बाधा, सीतापुर मार्ग पर घंटों फँसे रहे वाहन, पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत (Photo- Newstrack)

Hardoi News: हरदोई में बारिश भी बहनों के प्यार को रोक नहीं पाई। बारिश के बीच भी बहाने घर से अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए निकल पड़ी। बारिश के चलते लगातार मार्ग पर अवरोध उत्पन्न हो रहा है जिससे यातायात पर दबाव पड़ रहा है। रक्षाबंधन के त्यौहार के दिन टडियावाँ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुरलीपुरवा के पास एक पेड़ हरदोई सीतापुर मार्ग पर गिर गया जिसके चलते सड़क के दोनों और काफी लंबा जाम लग गया। जाम लग जाने से दोपहिया से लेकर चौपाइयां और परिवहन निगम की बसों से लेकर प्राइवेट बस तक फांसी रही।

काफी लंबे लगे जाम के चलते भाइयों को राखी बंधवाने के लिए थोड़ी प्रतीक्षा जरूर करनी पड़ी। बाइक पर अपने भाई व पति के साथ जा रही बहनों को अन्य वैकल्पिक रास्तों से होकर गुजरना पड़ा लेकिन चौपहिया से लेकर बसें तक जाम में फांसी रही। बारिश के चलते जनपद में उमस का माहौल है। ऐसे में बस में सवार यात्रियों को उमस ने परेशान कर दिया।जाम लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंचा और जाम को खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत की।

मार्ग बने फोरलेन तो मिले राहत

एक और जहां शहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा है वही राज्य मार्ग से लेकर अन्य मार्ग पर यातायात का दबाव देखने को मिल रहा है।हरदोई सीतापुर मार्ग पर इटौली पुल के आगे लगभग 2 किलोमीटर लंबा जाम देखने को मिला।ऐसे में सीतापुर से हरदोई और हरदोई से सीतापुर जाने वाले यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को जाम खुलवाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने धीरे-धीरे करके जाम को खुलवाया।

हरदोई सीतापुर मार्ग के चौड़ीकरण ना होने व मार्ग से सटे झाड़ियां और पेड़ों के चलते बारिश में अक्सर पेड़ों के गिरने से मार्ग बाधित हो जाता है। फोरलेन मार्ग न होने और जाम लगने से दोनों ओर से आने वाले बड़े वाहन जाम का प्रमुख कारण बन जाते हैं। स्थानीय लोग हरदोई सीतापुर मार्ग को फोरलेन बनाने की मांग कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कर चुके हैं लेकिन अब तक इस मार्ग को लेकर क्या कवायद चल रही है इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। मार्ग के फोरलेन बनने से हरदोई सीतापुर जाने में लोगों को काफी सुविधा होगी।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!