Hardoi News: यातायात प्रभारी निरीक्षक ने खदरा ग्रामीणों से की वार्ता, ट्रक चालकों को मार्ग छोड़कर खड़ा करने के निर्देश, जाम से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ा

Hardoi News: खदरा माल गोदाम के पास ट्रकों के बेतरकीब खड़े होने से ग्रामीण आक्रोशित थे। पुलिस ने हस्तक्षेप कर ट्रक चालकों को मार्ग साफ रखने के सख्त निर्देश दिए, जाम की समस्या पर नियंत्रण पाया।

Pulkit Sharma
Published on: 7 Aug 2025 10:08 PM IST
Hardoi News: यातायात प्रभारी निरीक्षक ने खदरा ग्रामीणों से की वार्ता, ट्रक चालकों को मार्ग छोड़कर खड़ा करने के निर्देश, जाम से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ा
X

Hardoi News: हरदोई के खदरा स्थित माल गोदाम पर महिलाओं के आक्रोश के बाद हरदोई पुलिस सक्रिय हो गई है। महिलाओं के सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने की सूचना मिलते ही मौके पर यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव पहुंचे और महिलाओं को समझा बूझकर शांत किया और बेतरकीब मार्ग पर खड़े वाहनों को व्यवस्थित कराया। यातायात प्रभारी निरीक्षक ने वाहन चालकों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने वाहनो को इस प्रकार खड़ा करें कि मार्ग अवरोध न हो। यदि मार्ग अवरोध करके वाहन खड़े किए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। खदरा स्थित माल गोदाम के पास रहने वाले ग्रामीणों ने मार्ग पर उतरकर माल गोदाम में माल लादने आने वाले ट्रकों के बेतरकीब खड़े होने को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी और कहां था कि इस संदर्भ में यातायात पुलिस और जिलाधिकारी के साथ भारतीय रेल के अधिकारियों को भी ध्यान देना चाहिए। आकोषित महिलाओं ने मार्ग के खराब होने और बारिश होने वाली समस्याओं को लेकर भी अपना आक्रोश व्यक्त किया था।खदरा में रहने वाले लोगों ने कहा था कि ट्रकों के लगातार बेतरकीब खड़े होने से काफी अवरोध उत्पन्न होता है इस मार्ग से होकर निकलने वाले वाहनों द्वारा राहगीरो को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।

शाम को भी निरीक्षण करने पहुंचे थे यातायात प्रभारी

यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव गुरुवार की शाम को भी खदरा स्थित माल गोदाम पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की।प्रमोद कुमार यादव ने ग्रामीणों को बताया कि एक साथ दो रैक आने के चलते मार्ग अवरुद्ध हो गया था। ट्रक चालकों को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कांटा करने के बाद ट्रक को मार्ग से हटाकर खड़ा करें, मार्ग को किसी तरह से अवरोध न किया जाए। यातायात प्रभारी निरीक्षक ने ग्रामीणों की भी समस्याओं को सुना। प्रभारी निरीक्षक यातायात ने ग्रामीणों को बताया कि ट्रक चालकों को मार्ग छोड़कर खड़ा करने के निर्देश दिए गए हैं। मार्ग कम चौड़ा है जिसके वजह से भी जाम की स्थिति और बन जाती है। गुरुवार को दो रैक एक साथ उतरने की वजह से ज्यादा जाम लग गया था। दोबारा अगर ट्रक चालकों द्वारा मनमाने तरीके से ट्रकों को खड़ा किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। यातायात प्रभारी निरीक्षक से वार्ता के बाद ग्रामीणों में व्याप्त आक्रोश शांत हुआ।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!