TRENDING TAGS :
Hardoi News: शहर की सड़कों को जलभराव से निजात दिलाने के लिए सर्वे शुरू, DM को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
Hardoi News: जल्द ही हरदोई जनपद के लोगों को बारिश के चलते होने वाले जल भराव से मुक्ति मिलने वाली है।
सीएंडडीएस कंपनियों ने शहर की सड़कों को जलभराव से निजात दिलाने के लिए शुरू किया सर्वे (Photo- Newstrack)
Hardoi News: हरदोई में बारिश में सड़के तालाब के रूप में नजर आने लगती हैं। बारिश का पानी सड़कों पर भर जाने से आवागमन में लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। शहर के प्रमुख मार्ग जरा सी बारिश में जलमग्न हो जाते हैं। इस संबंध में लगातार जनपद के लोग निस्तारण की मांग अधिकारियों से कर रहे।
हरदोई के जिलाधिकारी अनुनय झा ने शहर की सड़कों को बारिश के पानी से होने वाले जल भराव से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका परिषद हरदोई के अधिकारियों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया था जिसके बाद निजी सहायता से शहर के सड़कों से बारिश में होने वाले जल भराव को राहत दिलाने के लिए कार्य कराए जाने की योजना तैयार की गई थी।
हरदोई शहर में होने वाले जल भराव से निजात दिलाने का जमा सीएंडडीएस को दिया गया था। इस कंपनी द्वारा शहर को जल भराव से मुक्ति दिलाने के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी। इस संबंध में जो भी रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी उस पर कार्य किया जाएगा। जल्द ही हरदोई जनपद के लोगों को बारिश के चलते होने वाले जल भराव से मुक्ति मिलने वाली है। बारिश में जल भराव के चलते सबसे ज्यादा समस्या स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं व दुकानदारों को उठानी पड़ती है।
प्राइवेट कंपनियों कर रही सर्वे का काम
हरदोई शहर में जल भराव से राहत दिलाने के लिए अब हरदोई का जिला प्रशासन नई तकनीकी संसाधनों का सहारा ले रहा है।इस संबंध में सीएंडडीएस नाम की कंपनी द्वारा शहर में जल भराव से निजात दिलाने के लिए प्रमुख मार्गों का सर्वे करना शुरू कर दिया है जिससे शहर की सड़कों को जल भराव से मुक्ति दिलाई जा सके। सीएंडडीएस कंपनी के कर्मचारियों ने शहर के प्रमुख मार्गो चौराहों सर्वे करते नजर आए।कर्मचारी कंप्यूटर कृत सिस्टम से डिजिटल लेवल चेक करते नजर आए सीएंडडीएस कंपनी द्वारा जल भराव के लिए किये जा रहे हैं सर्वे का काम पूरा होने के बाद इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।
रिपोर्ट के आधार पर आगे जल निकासी के लिए आवश्यक कार्य प्रशासन द्वारा कराए जाएंगे। नगर पालिका के ईओ रामेंद्र कुमार ने बताया कि सीएंडडीएस कंपनी द्वारा सर्वे के बाद जो रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी उसके आधार पर जहां नाले नहीं है वहां नाले को बनाने का कार्य किया जाएगा जहां संकरा नाला हैं उन्हें चौड़ा करने का काम किया जाएगा जो भी रिपोर्ट में बात सामने आएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई शहर को जल भराव से मुक्ति दिलाने के लिए की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!