Lucknow News: लखनऊ में मूसलधार बारिश के बाद अलीगंज में सड़क धंसी, नगर निगम ने किया रास्ता बंद

Lucknow News: लखनऊ में मूसलधार बारिश के बाद अलीगंज में राधेलाल स्वीट्स के सामने सड़क धंस गई। नगर निगम के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर रास्ता बंद किया, ताकि हादसों से बचा जा सके।

Harsh Sharma
Published on: 14 Aug 2025 8:56 AM IST (Updated on: 14 Aug 2025 10:36 AM IST)
Lucknow News
X

Lucknow News

Lucknow News: लखनऊ में बीते रात मुसलधार बारिश के कारण अलीगंज स्थित राधेलाल स्वीट्स के सामने सड़क धंस गई, बीती रात हुई मूसलधार बारिश ने कई इलाकों में पानी जमा कर दिया था, जिससे इस सड़क पर बड़े गहरे गड्ढे हो गए। नगर निगम के जोन 3 के अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रास्ते को बंद करवा दिया ताकि किसी भी प्रकार के हादसे से बचा जा सके।

बारिश से शहर में पानी-पानी, एक्टिव मोड में जिला प्रशासन

लखनऊ में बुधवार देर रात तेज बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया। स्थिति को गंभीर होते देख मंडलायुक्त डॉ. रौशन जैकब और नगर आयुक्त गौरव कुमार ने आपात बैठक करते हुए जलभराव निस्तारण की कार्ययोजना लागू कराई। आदेश मिलते ही नगर निगम की टीमें पंपिंग सेट और मोबाइल डीवाटरिंग मशीनों के साथ फील्ड पर उतर आईं। शहर के मुख्य चौराहों, अस्पतालों और रिहायशी इलाकों में देर रात से लगातार पानी की निकासी का काम जारी है।

विधानसभा और बाजार इलाकों का देर रात निरीक्षण

देर रात मूसलाधार बारिश की रफ्तार धीमी होते ही मंडलायुक्त और नगर आयुक्त ने विधानसभा भवन के आसपास व बाजार क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इन इलाकों में जलभराव अधिक होने के चलते मंडलायुक्त ने अतिरिक्त कर्मचारी और संसाधन भेजने के निर्देश दिए गए। अभियंत्रण विभाग को सभी पंपिंग स्टेशन चालू रखने और जरूरत पड़ने पर मोबाइल यूनिट भेजने का आदेश दिया गया। साथ ही नालों और नालियों में जमा कचरा हटाने के लिए सफाई की रफ्तार बढ़ा दी गई है।

इन जिलों में अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है, इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में बिजली गिरने का खतरा है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने लखीमपुर खीरी, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में आने वाले समय में तेज बारिश हो सकती है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!