Lucknow: बारिश बनी आफत, विधान भवन से लेकर घरों में जलभराव, स्कूल बंद करने का आदेश

Lucknow News: बुधवार देर रात हुई तेज बारिश ने एक बार फिर नगर की जल निकासी प्रणाली की कमजोरियों को उजागर कर दिया।शहर के कई हिस्सों में भारी जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।

Snigdha Singh
Published on: 14 Aug 2025 7:58 AM IST
Lucknow: बारिश बनी आफत, विधान भवन से लेकर घरों में जलभराव, स्कूल बंद करने का आदेश
X

 Lucknow Rain News

Lucknow News: लखनऊ में बुधवार देर रात हुई तेज बारिश ने एक बार फिर नगर की जल निकासी प्रणाली की कमजोरियों को उजागर कर दिया। शहर के कई हिस्सों में भारी जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।लगभग रात 10 बजे से लेकर पौने 11 बजे तक मूसलधार बारिश हुई, जिसके चलते मुख्य सड़कों से लेकर अंदरूनी गलियों तक पानी भर गया। विधानभवन तक पानी पहुंच गया, जिससे वहां देर रात तक चल रहे सदन की कार्यवाही में बाधा आई।

जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। कर्मचारी पूरी रात पाइप, बाल्टी और मशीनों की मदद से पानी निकालते और गंदगी हटाते नजर आए।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने गुरुवार सुबह आदेश जारी कर सभी सरकारी व निजी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) को एक दिन के लिए बंद रखने की घोषणा की।


बारिश का सबसे ज्यादा असर गोमतीनगर, नरही, हजरतगंज, आलमबाग, कृष्णानगर, चारबाग, कैसरबाग और अमीनाबाद जैसे इलाकों में देखा गया, जहां घरों और दुकानों में पानी भर गया। गोमतीनगर में होटल ताज के सामने सड़क पर दो फीट तक पानी जमा हो गया, जबकि अलीगंज से विकास नगर तक सड़कों पर पानी लबालब हो गया।

नगर निगम की टीमें देर रात तक पंपिंग मशीनों की मदद से जल निकासी में जुटी रहीं। शक्तिनगर, कुर्मांचलनगर, सर्वोदयनगर, अर्जुनगंज, सरसवां और वृंदावन सेक्टर 8 जैसे इलाकों में कई घरों में पानी घुस गया, जिससे लोग पूरी रात जागकर पानी निकालते रहे।हुसैनगंज और अमीनाबाद जैसी पुरानी बस्तियों में गलियों में खड़ी दोपहिया गाड़ियाँ तक डूब गईं। कैसरबाग में भी सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया। लगातार बारिश से यातायात प्रभावित हुआ और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!