राजधानी में बारिश से जगह-जगह जलभराव, इकाना अंडरपास में भरा पानी, जान जोखिम में डाल लोग निकालते रहे कार

Lucknow News: करीमगंज क्षेत्र में सड़कों पर पानी भर गया, लोगों को आवाजाही में दिक्कत हुई। घुटनों तक भरे पानी में पैदल चलना और गाड़ियों को निकालना चुनौती बन गया।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 11 Aug 2025 9:07 PM IST
Waterlogging in Lucknow
X

इकाना अंडरपास से गाड़ी निकालता युवक (फोटो: आशुतोष त्रिपाठी)

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में पिछले दस दिनों से बारिश हो रही है। सोमवार सुबह से मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। करीमगंज क्षेत्र में सड़कों पर पानी भर गया, लोगों को आवाजाही में दिक्कत हुई। इकाना अंडरपास में पानी भर गया। स्विमिंग पूल जैसा दिख रहा था, लोगों को गाड़ियां निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। प्रशासन की घोर लापरवाही देखने को मिली। शहर के कोने-कोने में भारी जलभराव ने नगर निगम के दावों की पोल खोल दी है।

शहर की सड़कों पर भर गया पानी

बारिश का सबसे ज्यादा असर शहर के निचले इलाकों में देखने को मिला है। अंबरगंज चौकी स्थित करीमगंज क्षेत्र में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कत हुई। घुटनों तक भरे पानी में पैदल चलना और गाड़ियों को निकालना चुनौती बन गया। इस तरह का जलभराव सिर्फ करीमगंज तक सीमित नहीं रहा, बल्कि शहर के कई अन्य हिस्सों में हाल था। चौक, अमीनाबाद, हजरतगंज और गोमती नगर जैसे प्रमुख इलाकों में भी सड़कों पर पानी जमा हो गया, जिससे शहर में यातायात बुरी तरह से बाधित रहा है।


इकाना अंडरपास बना स्विमिंग पूल

जलभराव की एक और गंभीर तस्वीर इकाना अंडरपास में देखने को मिली है। अंडरपास में पानी भर गया कि वह स्विमिंग पूल जैसा दिख रहा था। वहां लोगों को गाड़ियां नहीं निकाल पाई। कई लोग पानी से भरी सड़क से अपनी कार निकालने की कोशिश करते दिखे। कुछ लोग तो किसी तरह पार निकल गए, लेकिन कई समझदार लोगों ने अपनी गाड़ियों को पानी में डालने से पहले वापस मोड़ लिया और दूसरा रास्ता अपनाया। इससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए। यह जलभराव जल निकासी व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़े करती है।


नगर निगम के दावों की हवा निकली

हर साल मानसून से पहले नगर निगम नालों और सीवरों की सफाई का दावा करता है। इस साल भी ऐसे ही दावे किए गए थे, लेकिन बारिश ने दावों की हवा निकाल दी है। शहर के प्रमुख इलाकों में जलभराव साबित करता है कि जल निकासी की व्यवस्था नाकाफी है। नालों की सफाई न होने व सीवरों के जाम होने से पानी सड़कों पर जमा हो गया, लोगों की परेशानी बढ़ गई। इस जलभराव से बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है, क्योंकि गंदा पानी जमा होने से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के मच्छर पनप सकते हैं।



1 / 9
Your Score0/ 9
Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Reporter

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!