Lucknow News: सफाई के लिए खुले नाले में गिरा स्कूटी सवार, सीढ़ी लगाकर निकाला गया बाहर, निगम की लापरवाही पर उठे सवाल

Lucknow News: चश्मदीदों के अनुसार स्कूटी चला रहे राजन खन्ना नियंत्रण खोते हुए सफाई के लिए खोले गए आठ फीट गहरे नाले में गिर गए।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 19 July 2025 2:43 PM IST
Lucknow News: सफाई के लिए खुले नाले में गिरा स्कूटी सवार, सीढ़ी लगाकर निकाला गया बाहर, निगम की लापरवाही पर उठे सवाल
X

Lucknow News

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में एक बार फिर नगर निगम की लापरवाही जानलेवा साबित होते हुए बची है। शुक्रवार रात चौक क्षेत्र में काली माता मंदिर के पास एक तेज रफ्तार स्कूटी बैरिकेडिंग तोड़कर खुले नाले में जा गिरी। घटना रात करीब 11 बजे की है। उस समय नाले में पानी का बहाव कम था और स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सीढ़ी लगाकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस हादसे ने प्रशासनिक उदासीनता और नगर निगम की लापरवाही को उजागर कर दिया।

बैरिकेडिंग तोड़ युवक नाले में गिरा

चश्मदीदों के अनुसार स्कूटी चला रहे राजन खन्ना नियंत्रण खोते हुए सफाई के लिए खोले गए आठ फीट गहरे नाले में गिर गए। इस नाले के पास सिर्फ मामूली बैरिकेडिंग लगी थी, जो चेतावनी या सुरक्षा के लिहाज से नाकाफी थी। नाले में गाद जमा होने और बहाव कम होने की वजह से युवक की जान बच गई। युवक को हादसे में हल्की चोट आई है। वह सुरक्षित है। लेकिन पानी का बहाव तेज होता तो क्या होता? इससे पहले 11 जुलाई को ठाकुरगंज में खुले नाले की वजह से सुरेश नामक व्यक्ति की जान चली गई थी।



बरसात के दौरान बह गया था युवक

वह युवक नाले में बरसात के दौरान बह गया था, उसका शव 28 घंटे बाद एक किलोमीटर दूर मिला था। उस घटना के बाद भी नगर निगम ने कोई सबक नहीं लिया। इस मामले पर स्थानीय पार्षद अनुराग मिश्रा ने बताया कि नाले की सफाई का काम नगर आयुक्त के निर्देश पर शुरू किया गया है। सफाई के लिए नाले चारों तरफ बैरिकेडिंग लगाई गई थी। निगम विभागों के बीच समन्वय की भारी कमी है। यही कारण है कि सफाई बरसात शुरू होने के बाद हो रही है, उससे नागरिकों की जान जोखिम में पड़ रही है।


निगम प्रशासन का मामले पर बयान

इस घटना पर नगर निगम प्रशासन ने कहा कि चौक क्षेत्र में सड़क के नीचे स्थित अंडरग्राउंड नाले के ढक्कन को हटाकर सफाई का कार्य कराया जा रहा है। उसके ओर 6 फीट ऊंचाई तक मजबूत बैरिकेड लगाई गई है। यह सफाई का कार्य पूरी तरह से सुरक्षा मानकों के अनूरूप किया जा रहा है। शुक्रवार रात एक युवक स्कूटी से टक्कर मारकर बैरिकेडिंग तोड़ते हुए नाले में जा गिराने की सूचना मिली थी। वहां मौके पर निरीक्षण में करने पर पाया गया कि बैरिकेडिंग किसी ने गिरा दी है। जिसको ठीक करवा दिया गया है।

जनता की समय से सफाई की मांग

निगम प्रशासन ने आगे कहा कि अभी मार्ग पर कार्य जारी है, इसलिए जनता से अनुरोध है आवागमन के दौरान सतर्क रहें और वाहन को धीमी गति से चलाएं और संकेतों और नियमों का पालन करें। लखनऊ में खुले नाले अब मौत का जाल बनते जा रहे हैं। शहर में आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन नगर निगम के रवैये में कोई बदलाव नहीं है। यह सिर्फ लापरवाही नहीं, आपराधिक उदासीनता है। अब चौक नाले में स्कूटी सवार युवक के गिरने के मामले को लेकर स्थानीय नागरिकों में आक्रोश है। लोग नगर निगम से बरसात से पहले सफाई का कार्य करवाने की मांग करते नजर आएं।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!