TRENDING TAGS :
Sant Kabir Nagar News: सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों का अनोखा प्रदर्शन गंदे पानी से किया स्नान, किया शंखनाद
Sant Kabir Nagar News: लोगों ने वर्षों से बदहाल और गड्ढे में तब्दील हो चुकी सड़क मे स्नान किया और शंख बजाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क निर्माण की मांग की।
Sant Kabir Nagar News: सन्तकबीरनगर जिले में सड़क निर्माण की मांग को लेकर लोगों का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला है। लोगों ने वर्षों से बदहाल और गड्ढे में तब्दील हो चुकी सड़क मे स्नान किया और शंख बजाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क निर्माण की मांग की।
यह अनोखी तस्वीर शहर के बिधियानी - तितौआ मार्ग की है। यह सड़क कुछ साल से बदहाल है। लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। शहर की इस सड़क पर दिन रात लोगों का आना जाना लगा रहता है। लेकिन अब इस सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं जिसके चलते राहगीरों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
बदहाल हो चुकी इस सड़क के निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक से गुहार लगाई लेकिन सड़क की बदहाली दूर नही हुई। लोगों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर कई बार आंदोलन भी किया लेकिन सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है।
इस सड़क के निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने आज अनोखा प्रदर्शन करते हुए गड्ढे में तब्दील हो चुकी सड़क में बैठकर स्नान किया और जिम्मेदारों के कान तक आवाज पहुंचाने के लिए शंख बजाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क निर्माण की मांग की। प्रदर्शन कारियों का कहना है कि सड़क का निर्माण अगर नही कराया जाएगा तो बढ़ा आंदोलन किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!