TRENDING TAGS :
Hardoi News: हरदोई में गंगा स्नान से लौटते श्रद्धालुओं की ट्रॉली पलटी, 14 घायल, 9 की हालत गंभीर
Hardoi News: हरदोई में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रॉली पलट गई। 14 लोग घायल, जिनमें से 9 की हालत गंभीर है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Hardoi News
Hardoi News: हरदोई जिले के माधौगंज थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया। कार्तिक पूर्णिमा पर लखीमपुर खीरी से गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली सेलापुर रोड पर पलट गई। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रॉली सड़क किनारे पलट गई। ट्रॉली में करीब 40 श्रद्धालु सवार थे।हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। माधौगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से ट्रॉली से बाहर निकाला गया। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगंज भेजा गया, जहां से नौ लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल हरदोई रेफर किया गया।
ग़ैर जनपद के है सभी घायल श्रद्धालु
डॉक्टरों के अनुसार, 14 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से नौ की स्थिति नाज़ुक बनी हुई है। गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं में किरन, पूजा, दीपा, पिंकी, रिंकी, नीरज, ब्रजमोहन, मिथिलेश और प्रांशु शुक्ला शामिल हैं। वहीं, कुछ श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। सभी श्रद्धालु लखीमपुर और सीतापुर जिलों के रहने वाले बताए जा रहे हैं।थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ शुरू कर दी है। हादसे के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर जाम लग गया था, जिसे बाद में पुलिस ने खुलवा दिया।इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं और ग्रामीणों से अपील की है कि यात्रा के दौरान वाहन की क्षमता से अधिक सवारी न करें, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों से बचा जा सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


