×

Etah News: एटा: सोरों जी जा रहे कांवड़ियों का टैंपो टायर फटने से पेड़ से टकराया, राजस्थान के सात घायल; चार की हालत गंभीर

Etah News: यह हादसा उस समय हुआ जब भक्ति भाव में लीन सभी कांवड़िए नाचते-गाते अपनी यात्रा पर निकले थे। दुर्घटना जरानी गांव की सैय्यद मजार के पास हुई, जो एटा-टूंडला मार्ग पर स्थित है।

Sunil Mishra
Published on: 13 July 2025 7:40 PM IST
Tampo of Kanvari going to Soron hit tree with burst tire, seven injured from Rajasthan; Chars condition is critical
X

सोरों जी जा रहे कांवड़ियों का टैंपो टायर फटने से पेड़ से टकराया, राजस्थान के सात घायल; चार की हालत गंभीर (Photo- Newstrack)

Etah News: एटा, 13 जुलाई 2025: उत्तर प्रदेश के एटा जिले की जलेसर तहसील के सकरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत एटा-टूंडला मार्ग पर आज रविवार दोपहर एक बड़ा और दुखद सड़क हादसा हो गया। राजस्थान के धौलपुर जिले के सागरपुर गांव से पवित्र गंगाजल लेने के लिए सोरों जी जा रहे कांवड़ियों से भरा एक छोटा हाथी (टेम्पो) संख्या UP 83 BT 3562 अचानक टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक जामुन के विशाल पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

यह हादसा उस समय हुआ जब भक्ति भाव में लीन सभी कांवड़िए नाचते-गाते अपनी यात्रा पर निकले थे। दुर्घटना जरानी गांव की सैय्यद मजार के पास हुई, जो एटा-टूंडला मार्ग पर स्थित है। टैंपो के पेड़ से टकराते ही उसमें सवार कांवड़ियों में चीख-पुकार मच गई।

इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में वाहन में सवार सात कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही जरानी कलां पुलिस चौकी की टीम और एसडीएम जलेसर भावना विमल तत्काल मौके पर पहुंचीं। प्रशासन और पुलिस की तत्परता से सभी घायल कांवड़ियों को बिना किसी देरी के पास के चुरथरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद, चिकित्सकों ने चार कांवड़ियों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत बेहतर इलाज के लिए एटा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। अन्य घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।

दुर्घटना में घायल हुए कांवड़ियों की पहचान इस प्रकार हुई है:

गिर्राज त्यागी पुत्र महेंद्र सिंह त्यागी

रविंद्र पुत्र राम प्रसाद

भूप सिंह पुत्र रामजी लाल

प्रदुम शर्मा पुत्र ब्रजमोहन शर्मा

संदीप पुत्र मुकेश चंद

ब्रजकिशोर पुत्र खूबचंद

आकाश पुत्र भगवती प्रसाद

ये सभी घायल कांवड़िए धौलपुर (राजस्थान) के सागरपुर पोस्ट जाटोली गांव के निवासी हैं। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया और समय पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने से घायलों को काफी मदद मिली। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि टायर फटने का कारण क्या था और कहीं कोई अन्य लापरवाही तो नहीं हुई। इस घटना ने कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा उपायों की महत्ता को एक बार फिर रेखांकित किया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!