TRENDING TAGS :
Hardoi News: असहाय वृद्धा के लिए सहारा बनी जीआरपी, महिला पुलिसकर्मियों ने दिया मानवता का संदेश
Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन पर महिला आरक्षियों ने असहाय वृद्धा की मदद कर मानवता का संदेश दिया। उन्हें कुर्सी पर आराम कराया और पानी व बिस्कुट दिए।
Hardoi News
Hardoi News: रेलवे स्टेशन हरदोई पर मिशन शक्ति के तहत ड्यूटी के दौरान महिला कांस्टेबल दीपशिखा व गरिमा भारद्वाज को प्लेटफार्म नं- 01 पर एक थकी हुई और असहाय नजर आ रही वृद्ध महिला मौजूद मिली जो कि अपना भारी सामान उठाने में असमर्थ थीं। महिला आरक्षियों द्वारा उसका सामान उठाया गया, थाने के बाहर कुर्सी पर बैठाकर बिस्किट व पीने को पानी दिया गया और सकुशल उसके गंतव्य की ओर रवाना किया।
इस कार्य से महिला ने अत्यंत भावुक होकर जीआरपी हरदोई पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस घटना ने पुलिस की संवेदनशील, सहयोगी एवं मानवतावादी छवि को और मजबूत किया है।निरंतर महिला आरक्षियों द्वारा असहाय महिलाओं की सहायता की जा रही है।
महिल आरक्षियों ने वृद्ध महिला का उठाया बोझ, थाने के बाहर कुर्सी पर बैठाकर आराम कराया
महिला आरक्षी दीपशिखा व गरिमा भारद्वाज को पुनः एक बुजुर्ग महिला असहाय अवस्था में दिखाई पड़ी। वृद्धा अपने भारी सामान को उठाने में सक्षम नहीं थी और काफी थकी हुई नजर आ रही थी। दोनों महिला आरक्षियों ने तुरंत आगे बढ़कर उसका बोझ संभाला और उसे थाने के बाहर कुर्सी पर बैठाकर आराम कराया। पुलिसकर्मियों ने पानी व बिस्कुट देकर उसकी सेहत का भी ध्यान रखा। स्थिति सामान्य होने के बाद उसे सुरक्षित उसके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।बुजुर्ग महिला ने इस मदद के लिए भावुक होकर जीआरपी हरदोई पुलिस का आभार व्यक्त किया। इस संवेदनशील कार्य ने न केवल मिशन शक्ति की सार्थकता को दर्शाया, बल्कि पुलिस की मानवीय और सहयोगी छवि को भी और मजबूत बनाया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


