TRENDING TAGS :
Hardoi Station: थकी महिला यात्री की महिला आरक्षियों ने की मदद
मिशन शक्ति 5.0 के तहत हरदोई रेलवे स्टेशन पर महिला कांस्टेबलों ने थकी महिला यात्री की मदद कर संवेदनशीलता और मानवता की मिसाल पेश की।
Hardoi News (image from Social Media)
Hardoi Railway: रेलवे स्टेशन हरदोई पर ड्यूटी के दौरान महिला कांस्टेबलों ने एक मिसाल पेश की। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के उद्देश्य से चल रहे कार्यक्रम के दौरान महिला कांस्टेबल दीपशिखा और महिला कांस्टेबल गरिमा भारद्वाज ने अपने कर्तव्य के साथ मानवीय संवेदनाओं का परिचय दिया।घटना 11 अक्टूबर 2025 की है, जब दोनों महिला आरक्षी प्लेटफार्म पर गश्त के दौरान एक महिला यात्री को थकी और परेशान अवस्था में बैठा देख रुकीं। उन्होंने तुरंत महिला के पास जाकर उसका हालचाल जाना और उसे पानी व चिप्स उपलब्ध कराए। बातचीत के दौरान पता चला कि वह लंबे सफर से आई थीं और थकान के कारण आगे बढ़ने में असमर्थ थीं। महिला के पास रखा सामान उठाने में दिक्कत हो रही थी, जिसे देखकर दोनों आरक्षियों ने स्वयं आगे बढ़कर मदद की और उसका सामान उठाकर उसे सुरक्षित उसके गंतव्य की ओर रवाना किया।
ऐसे कर्मठ और संवेदनशील पुलिसकर्मी समाज के लिए प्रेरणा हैं
महिला ने भावुक होकर जीआरपी हरदोई पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे कर्मठ और संवेदनशील पुलिसकर्मी समाज के लिए प्रेरणा हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक रेलवे द्वितीय अनुभाग लखनऊ हृषिकेश यादव ने महिला आरक्षियों के इस कार्य की सराहना की।अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे, तथा पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ रोहित मिश्रा के निर्देशन में चल रहे इस अभियान का मकसद महिलाओं में सुरक्षा की भावना जगाना और पुलिस की सकारात्मक छवि को मजबूत करना है। महिला आरक्षियों की इस तत्परता ने साबित किया कि पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था का प्रहरी नहीं, बल्कि समाज की सहानुभूतिपूर्ण ताकत भी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



