×

Hardoi News: राज्य सड़क परिवहन निगम हरदोई में लगाएगा रोगजार मेला, संविदा पर महिला परिचालकों की होगी भर्ती

Hardoi News: एक बार फिर संविदा पर महिला परिचालकों के लिए भर्ती का सुनहरा अवसर लेकर आया है। लगातार राज्य सड़क परिवहन निगम संविदा पर महिला परिचालक की भर्ती कर हजारों युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान कर चुका है।

Pulkit Sharma
Published on: 12 July 2025 4:27 PM IST
Hardoi News: राज्य सड़क परिवहन निगम हरदोई में लगाएगा रोगजार मेला, संविदा पर महिला परिचालकों की होगी भर्ती
X

Hardoi News

Hardoi News : राज्य सड़क परिवहन निगम एक बार फिर संविदा पर महिला परिचालकों के लिए भर्ती का सुनहरा अवसर लेकर आया है। लगातार राज्य सड़क परिवहन निगम संविदा पर महिला परिचालक की भर्ती कर हजारों युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान कर चुका है। एक बार फिर राज्य सड़क परिवहन निगम ने 187 पदों के लिए संविदा पर महिला परिचालकों को रखने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया है। इस मेले में इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त दस्तावेजों को ले जाकर आवेदन कर सकते हैं जिसके बाद दस्तावेजों की समीक्षा की जाएगी और रिक्त पदों को भरा जाएगा।राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से लगाए जाने वाले रोजगार मेले में भारी संख्या में महिला परिचालक के पद पर कार्य करने के लिए आवेदन करने पहुंचते हैं।

इन स्थानों के लिए मांगे गए आवेदन

राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय कार्यालय हरदोई में 22 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में सीतापुर गोला लखीमपुर शाहजहांपुर में भर्ती के लिए 187 पदों पर आवेदन लिए जाएंगे। रोजगार मेले में शाहजहांपुर के लिए 45 पद, गोला के लिए 62 पद, लखीमपुर के लिए 28 पद और सीतापुर के लिए 74 पद खाली हैं। इन सभी को आगामी रोजगार मेले में भरने का काम किया जाएगा। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय कार्यालय हरदोई के प्रबंधक रमेश कुमार ने बताया कि 22 जुलाई को होने वाले रोजगार मेले की तैयारी की जा रही हैं।मैरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। एनसीसी बी प्रमाण पत्र भारत स्काउट एवं गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र धारक महिला अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट में प्राप्त अंकों पर 5% का वेट दिया जाएगा साथी एनएसएस प्रमाण पत्र धारक में भी सामान्य कार्रवाई की जाएगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story