TRENDING TAGS :
Hardoi News : दिवाली पर हरदोई पुलिस सतर्क, 627 हॉटस्पॉट पर तैनाती पूरी
Hardoi News : एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर दिवाली पर हरदोई में 627 हॉटस्पॉट चिन्हित, 103 पीआरवी गाड़ियां लगातार गश्त पर रहेंगी, पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में
Hardoi Diwali Security News
Hardoi News: दिवाली पर हरदोई पुलिस रहेगी सतर्क, 627 हॉटस्पॉट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम रोशनी के पर्व दिवाली पर शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए हरदोई पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर पूरे जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए 627 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं। इन सभी स्थानों पर 103 पीआरवी (डायल 112) की गाड़ियां लगातार गश्त करेंगी, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
एसपी मीणा ने बताया कि 18 से 21 अक्टूबर तक पुलिस बल पूरी तरह अलर्ट मोड में रहेगा। त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के सभी पुलिसकर्मियों और फायर ब्रिगेड कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। केवल अति आवश्यक स्थिति में ही अवकाश स्वीकृत किया जाएगा।शहर से लेकर देहात तक कानून-व्यवस्था और यातायात नियंत्रण को लेकर विस्तृत प्लान तैयार किया गया है। एएसपी पूर्वी नृपेन्द्र कुमार और एएसपी पश्चिमी मार्तण्ड प्रकाश सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों ने सभी हॉटस्पॉट स्थलों पर ड्यूटी तय कर दी है।
भीड़भाड़ वाले बाजारों, मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस के जवान पैदल गश्त भी करेंगे, जिससे सुरक्षा पर निगरानी बनी रहे। गश्त के दौरान सूचनाओं के आदान-प्रदान में मोबाइल फोन की बजाय वायरलेस सेट का प्रयोग किया जाए एसपी मीणा ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं कि गश्त के दौरान सूचनाओं के आदान-प्रदान में मोबाइल फोन की बजाय वायरलेस सेट का प्रयोग किया जाए, ताकि कंट्रोल रूम से लगातार संपर्क बना रहे और किसी भी स्थिति में तत्काल कार्रवाई संभव हो सके। उन्होंने कहा कि त्योहार के समय अफवाहों या भीड़भाड़ की स्थिति में त्वरित हस्तक्षेप जरूरी है।त्योहार के दौरान पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन दल, नगर पालिका और जिला प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित किया गया है, ताकि आगजनी या किसी अन्य आपात स्थिति में तुरंत राहत पहुंचाई जा सके।
जनपद के विभिन्न थानों में पीआरवी की तैनाती इस प्रकार की गई है — कोतवाली शहर में 56 हॉटस्पॉट पर 12 पीआरवी, कोतवाली देहात में 21 पर 5, सुरसा में 23 पर 3, हरियावां में 19 पर 3, टड़ियावां में 12 पर 4, बेनीगंज में 20 पर 4, पिहानी में 25 पर 4, संडीला में 20 पर 6, अतरौली में 31 पर 3, कासिमपुर में 35 पर 4, कछौना में 20 पर 4, बघौली में 28 पर 4, माधौगंज में 24 पर 4, मल्लावां में 32 पर 4, बिलग्राम में 28 पर 5, शाहबाद में 26 पर 6, मझिला में 18 पर 3, बेहटागोकुल में 25 पर 3, पाली में 30 पर 4, पचदेवरा में
13 पर 3, हरपालपुर में 30 पर 4, सवायजपुर में 12 पर 2, लोनार में 21 पर 4, सांडी में 37 पर 5 और अरवल में 21 पर 3 पीआरवी तैनात की गई हैं।एसपी मीणा ने कहा कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह मजबूत है और पुलिस पूरी सजगता के साथ ड्यूटी पर तैनात है। उन्होंने जनता से अपील की है कि वह अफवाहों से दूर रहें, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और निश्चिंत होकर त्योहार मनाएं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


