TRENDING TAGS :
Hardoi News: बेनीगंज मेले की तैयारियों का पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
Hardoi News: बेनीगंज हत्याहरण मेले में भारी भीड़, पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण
Hardoi News
Hardoi News: जनपद के बेनीगंज थाना क्षेत्र में स्थित प्राचीन हत्याहरण तीर्थ स्थल पर भादों मास के हर रविवार को लगने वाले मेले में इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा प्रबंध मजबूत किए। रविवार को पुलिस अधीक्षक हरदोई ने स्वयं मेले का दौरा कर वहां की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान एसपी ने मेला क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों का राउंड लिया। उन्होंने प्रवेश और निकास मार्ग, वाहन पार्किंग, बैरिकेडिंग तथा यातायात व्यवस्था की जांच की।
इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से बातचीत कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने विशेष रूप से बल को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं के साथ विनम्रता का व्यवहार किया जाए और सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही न हो।महिला श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती पर भी उन्होंने संतोष जताया। साथ ही अस्थायी चौकियों और मेडिकल कैंप की व्यवस्थाओं को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
श्रद्धालुओं ने पुलिस की चौकसी और प्रशासनिक प्रबंधन पर संतोष व्यक्त किया
एसपी ने कहा कि भादों मास में हत्याहरण तीर्थ स्थल पर उमड़ने वाली भीड़ प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण होती है, इसलिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी तत्परता से ड्यूटी निभानी होगी। किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को रोकने के लिए सतर्क रहना अनिवार्य है।श्रद्धालुओं ने पुलिस की चौकसी और प्रशासनिक प्रबंधन पर संतोष व्यक्त किया।
कई श्रद्धालुओं ने बताया कि पुलिस की उपस्थिति से उन्हें सुरक्षा का भरोसा मिला है।निरीक्षण के समय क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष बेनीगंज सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी व जवान तैनात रहे। पुलिस अधीक्षक का दौरा न सिर्फ सुरक्षा इंतज़ामों की मजबूती का संकेत था बल्कि आमजन के लिए यह भरोसे का संदेश भी रहा कि प्रशासन हर परिस्थिति में उनके साथ है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


