TRENDING TAGS :
Hardoi News: अब थाने में पुलिस लिखेगी प्रार्थना पत्र, होगी वीडियो ग्राफी, पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश
Hardoi News: पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने आदेशों में कहा गया है कि अब थाने पर पुलिसकर्मी ही पीड़ित का शिकायती पत्र लिखेंगे और उसकी वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
hardoi news
Hardoi News: अब थाना चौकिया के बाहर कोई भी पीड़ित का प्रार्थना पत्र नहीं लिख पाएगा। हरदोई पुलिस अधीक्षक ने इसको लेकर सख्त आदेश जारी कर दिए हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने आदेशों में कहा गया है कि अब थाने पर पुलिसकर्मी ही पीड़ित का शिकायती पत्र लिखेंगे और उसकी वीडियोग्राफी कराई जाएगी। जिससे भविष्य में लगने वाले आरोपी से भी बचा जा सकेगा।
अब तक पुलिस पर प्रार्थना पत्र में छेड़खानी करने व रुपए लेकर प्रार्थना पत्र लिखने और थानों के बाहर प्राइवेट लोगो द्वारा रुपए लेकर पीड़ित के प्रार्थना पत्र लिखने के आरोप लगाते आ रहे हैं जिसको लेकर अब हरदोई पुलिस अधीक्षक ने सख्ती की है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रुपए लेकर प्रार्थना पत्र लिखना भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है ऐसा करता जो भी पुलिसकर्मी पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध सख्त और दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इस कृत से पुलिस की छवि में धूमिल हो रही हैं। पुलिस अधीक्षक ने अपने निर्देशों में कहा कि इस संबंध में सभी चौकी और थाना प्रभारी तीन दिवस में प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए की थाना परिसर व चौकी परिसर के अंदर व बाहर कोई भी ऐसा प्राइवेट व्यक्ति नहीं है जिसके द्वारा शिकायतकर्ता का प्रार्थना पत्र लिखा जाता है तथा प्रार्थना पत्र लिखने के लिए पैसा लिया जाता है।
24 घंटे में कार्यवाही सुनिश्चित की जाए
हरदोई पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर कोतवाली, देहात कोतवाली और थाना टड़ियाँवा के थानों की मिली शिकायत के बाद इस निर्देश को जारी किया है। पुलिस अधीक्षक ने अपने निर्देशों में स्पष्ट कहा कि हरदोई शहर थाना, कोतवाली देहात, थाना टड़ियाँवा का मामला संज्ञान में आया है जिसमें थाना टड़ियाँवा क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या भी कारित की गई है यदि थाने व चौकी पर शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता प्रार्थना पत्र नहीं लिख पाते हैं तो थाने की महिला हेल्प डेस्क जनसुनवाई हेल्थ डेस्क पर तैनात पुलिसकर्मी अथवा थाने के मुंशी द्वारा शिकायतकर्ता का प्रार्थना पत्र लिखा जाए तथा प्रार्थना पत्र शिकायतकर्ता द्वारा जो बोला जाए।
वही लिखा जाए तथा प्रार्थना पत्र लिखते समय उसकी वीडियो भी अवश्य बना ली जाए जिससे भविष्य में किसी आरोप प्रत्यारोप से बचा जा सके। यह भी देखा जाए कि थाना परिसर के बाहर व अंदर किसी भी प्राइवेट व्यक्ति द्वारा प्रार्थना पत्र लिखने के लिए पैसा तो नहीं लिया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा 24 घंटे में कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश जारी किए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!