TRENDING TAGS :
हरदोई रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग शौचालय में अंधेरा, मोबाइल टॉर्च से किया जा रहा उपयोग
हरदोई रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग शौचालय में बिजली नहीं, यात्री मोबाइल टॉर्च से कर रहे उपयोग। यात्रियों ने जल्द सुधार की मांग की।
Hardoi News: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हरदोई रेलवे स्टेशन को आधुनिक स्वरूप देने का काम चल रहा है। इस क्रम में प्लेटफार्म संख्या तीन पर यात्रियों, खासतौर से दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए एक नया शौचालय बनवाया गया है। निर्माण के दौरान दिव्यांगों के उपयोग को ध्यान में रखते हुए विशेष रैंप और चौड़े दरवाजे जैसी व्यवस्थाएँ की गईं, ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो। लेकिन अफसोस की बात यह है कि शौचालय तैयार होने के बाद भी उसमें अब तक बिजली की आपूर्ति नहीं की गई है।
शौचालय का निर्माण पूरा होने के बाद कुछ दिन पहले उसके सामने पड़ा गड्ढा भर दिया गया और गेट खोल दिया गया, लेकिन बिजली न होने के कारण अंदर घोर अंधेरा रहता है। ऐसे में शौचालय का उपयोग करने आने वाले दिव्यांग यात्री मजबूरी में मोबाइल की टॉर्च जलाकर शौचालय के अंदर प्रवेश करना होगा।
न ही सुरक्षा का भरोसा रहता है
यह स्थिति रेलवे प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है।यात्रियों ने बताया कि दिन के समय तो किसी तरह काम चल जाता है, पर शाम के बाद शौचालय में जाना मुश्किल हो सकता है। बिजली के बिना न तो साफ-सफाई का सही अंदाजा लगाया जा सकता है, न ही सुरक्षा का भरोसा रहता है।स्थानीय नागरिकों और यात्रियों ने स्टेशन प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द शौचालय में विद्युत आपूर्ति शुरू की जाए। उनका कहना है कि दिव्यांगों की सुविधा के नाम पर यदि ऐसा ही रवैया रहा तो योजनाओं का असली मकसद अधूरा रह जाएगा। यात्रियों ने उम्मीद जताई है कि रेलवे अधिकारी शीघ्र ही इस समस्या का समाधान करेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


