TRENDING TAGS :
Hardoi News: चोरी और टप्पेबाजी के मामलों का अब तक नहीं हुआ खुलासा, पुलिस के हाथ खाली
Hardoi News: हरदोई में लगातार हो रही चोरी और टप्पेबाजी की घटनाओं से लोगों में डर और नाराजगी बढ़ रही है। आवास विकास कॉलोनी, सराय थोक पूर्वी और चौहान थोक में हुई वारदातों के हफ्तों बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।
Hardoi News: जनपद हरदोई में लगातार हो रही चोरी और टप्पेबाजी की घटनाओं से आमजन में चिंता बढ़ती जा रही है। शहर के आवास विकास कॉलोनी, सराय थोक पूर्वी और चौहान थोक क्षेत्रों में हुई वारदातों के कई दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।जानकारी के अनुसार, 22 अगस्त को आवास विकास कॉलोनी में दिनदहाड़े टप्पेबाजी की घटना हुई थी। अज्ञात बदमाशों ने एक वृद्ध महिला को बातों में उलझाकर लाखों रुपये की ठगी कर ली थी। घटना के बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज तो कर लिया, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
जाने कब कहा हुई थी घटना
इसके बाद 18 सितंबर को सराय थोक पूर्वी मोहल्ले में रहने वाले एक डॉक्टर के घर दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। चोर घर में घुसकर नकदी, गहने और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। वहीं 6 अक्टूबर को चौहान थोक में एक और बड़ी चोरी की घटना हुई, जिसमें चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया।तीनों घटनाओं के बाद पुलिस ने जांच के लिए टीमें गठित कीं, लेकिन अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं हो पाया है।
लगातार हो रही वारदातों से स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर असंतोष व्याप्त है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि गश्त और निगरानी बढ़ाने के बावजूद अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।लोगों ने मांग की है कि पुलिस इन घटनाओं का शीघ्र खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार करे ताकि शहर में सुरक्षा का भरोसा कायम रह सके। फिलहाल पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ा जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


