TRENDING TAGS :
Hardoi News: सांडी क्षेत्र में 25 लाख की चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश
Hardoi News: सांडी क्षेत्र के सुदनीपुर गांव में चोरों ने रिटायर्ड कर्मचारी के घर से 25 लाख का माल उड़ाया, तीन दिन में तीसरी बड़ी वारदात से ग्रामीणों में रोष।
सांडी क्षेत्र में 25 लाख की चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश (Photo- Newstrack)
Hardoi News: सांडी थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे ग्रामीणों में गहरा असंतोष व्याप्त है। रविवार की देर रात सुदनीपुर गांव में चोरी की एक और बड़ी वारदात सामने आई, जिसमें अज्ञात चोरों ने रिटायर्ड खेल विभाग कर्मचारी गयालाल के घर को निशाना बनाकर लाखों का माल पार कर दिया। यह तीन दिनों के भीतर तीसरी बड़ी चोरी है, जिससे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
परिवार के मुताबिक, चोरों ने घर के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर प्रवेश किया और छत के जरिये अंदर दाखिल हो गए। उस वक्त गयालाल की पत्नी बिटोली देवी, बेटी गीता और नातिन खुशबू आंगन में सो रही थीं। रात में किसी को भनक तक नहीं लगी। सुबह लगभग पांच बजे जब परिवार की महिलाएं जगीं तो कमरों के ताले टूटे पड़े थे और पूरा सामान बिखरा हुआ मिला।
80 हज़ार नगद ले गए चोर
चोरी कर ले जाए गए जेवरों में लगभग तीन सोने के हार, कई चूड़ियां, पंद्रह से अधिक अंगूठियां, लड़ी-माला व अन्य बहुमूल्य आभूषण शामिल बताए गए हैं। साथ ही करीब अस्सी हजार रुपये नकद भी गायब है।परिवार के मुताबिक लगभग 25 लाख रुपये के सामान पर चोरों ने हाथ साफ़ किया है।परिवार को अंदेशा है कि चोरी की वारदात को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया।
बाद में घर से उठा ले जाए गए बक्से खेतों में टूटी हालत में बरामद हुए।घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास का निरीक्षण किया, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी का सुराग नहीं मिल सका है। ग्रामीणों का कहना है कि रात्रि गश्त केवल कागज़ों में दिख रही है, जबकि चोर लगातार सक्रिय हैं। लोगों ने प्रशासन से प्रभावी कार्रवाई करने, गश्त बढ़ाने और चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



