Hardoi News: कछौना ग्राहक सेवा केंद्र में सेंधमारी, 3.5 लाख की चोरी

Hardoi News: पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर 3.5 लाख रुपये नकद चोरी किए, पुलिस जांच में जुटी।

Pulkit Sharma
Published on: 10 Oct 2025 7:35 PM IST
Hardoi News: कछौना ग्राहक सेवा केंद्र में सेंधमारी, 3.5 लाख की चोरी
X

Hardoi News

Hardoi News: कछौना की परिषद मार्केट में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में अज्ञात चोरों ने गुरुवार रात भारी चोरी कर दी। संचालक सज्जन लाल गुप्ता ने सुबह दुकान का शटर खोलने पर पीछे की दीवार में बड़े आकार की सेंध पाई और अंदर रखी अलमारी का लॉक टूटा देखकर पुलिस को सूचित किया।

अंदर रखी नकदी—करीब तीन लाख पचास हजार रुपए—गायब मिली।घटना के बाद इलाके में बेचैनी का माहौल फैल गया है। पीड़ित ने कोतवाली कछौना में तहरीर दी है और पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। थाना टीम ने मौके पर जाकर सबूत संकलित किये तथा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रारम्भिक जांच में संकेत मिल रहे हैं कि चोरों ने रात के अंधेरे में पीछे की दीवार में सेंध लगाकर भीतर प्रवेश किया था।

सुरक्षा इंतजाम कई स्थानों पर कमजोर

स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि परिषद मार्केट में प्रतिदिन बड़े धनराशि का लेन-देन होता है, किन्तु सुरक्षा इंतजाम कई स्थानों पर कमजोर हैं। पुलिस समय-समय पर दुकानदारों से सीसीटीवी व बेहतर ताले लगाने की अपील कर चुकी है, पर अनुपालन सीमित ही दिखाई देता है। त्योहारी मौसम के कारण बाजारों में आवागमन और नकदी का रुझान बढ़ने के साथ ही चोरी-छिपे और असामाजिक गतिविधियाँ भी सक्रिय हो रही हैं। व्यापारियों ने अवैध सट्टा और नशे के कारोबार के बढ़ते प्रभाव का भी हवाला दिया है, जिसे रोकने की मांग उठी है।पुलिस ने कहा है कि संदिग्धों की पहचान व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर पहलू पर जांच जारी है तथा पड़ोस के लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन व व्यापारिक मंडल ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए बैठक बुलाने का निर्णय लिया है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!