कानपुर देहात: चोरों ने तीन ताले तोड़कर दी लाखों की चोरी को अंजाम, पुलिस को खुली चुनौती

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में चोरी की बढ़ती वारदातों से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल

Manoj Singh
Published on: 31 Aug 2025 10:51 AM IST
कानपुर देहात: चोरों ने तीन ताले तोड़कर दी लाखों की चोरी को अंजाम, पुलिस को खुली चुनौती
X

Kanpur Dehat theft Case

Kanpur Dehat News: बीती रात अज्ञात चोरों ने थाना सिकंदरा क्षेत्र के मुडादेव गांव में एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने गांव के निवासी जगदीश यादव के घर के तीन ताले तोड़कर घर में घुसपैठ की और लगभग 1 लाख रुपये मूल्य के नकद व आभूषण चुरा लिए। चोरी गए सामान में लगभग 15,000 रुपये नकद, सोने की चार अंगूठियां, एक जोड़ी झुमकी, दो जोड़ी बाला, चांदी की एक जोड़ी पायल, तथा सोने का गले का हार शामिल हैं।

इस घटना ने न केवल ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है, बल्कि कानपुर देहात पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। जिले में लगातार हो रही चोरी की वारदातें पुलिस की नाकामी को उजागर कर रही हैं। जनपद के पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा और उनकी टीम अब तक ऐसी सिलसिलेवार चोरियों पर नियंत्रण पाने में नाकाम साबित हो रही है।

सूत्रों के अनुसार, घटना स्थल से महज डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित रासधान हाईवे पर एक पुलिस चौकी है, लेकिन वहाँ लंबे समय से किसी भी चौकी प्रभारी की नियुक्ति नहीं हुई है। ऐसे में यह क्षेत्र चोरों के लिए "सेफ ज़ोन" बन चुका है। चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।

मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी हरिओम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि घर के आसपास कहीं भी CCTV कैमरे नहीं लगे हैं, जिससे चोरों की पहचान में मुश्किल हो रही है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।गौरतलब है कि जिले में इससे पहले भी कई छोटी-बड़ी चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन अधिकांश मामलों में अब तक कोई ठोस खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि, तीन-चार दिन पूर्व अकबरपुर पुलिस ने अंतरजनपदीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की थी। इस कार्रवाई में एक सपा नेता को भी गिरफ्तार किया गया था, जो चोरी का माल खरीद कर गलाने का काम करता था।फिर भी अन्य चोरी की घटनाओं का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। इन हालातों को देखकर साफ कहा जा सकता है कि जनपद में चोर मस्त हैं और पुलिस पस्त।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!