TRENDING TAGS :
Shravasti News: श्रावस्ती में चोरों का आतंक, दो थाना क्षेत्रों में लाखों की चोरी
Shravasti News: श्रावस्ती के सिरसिया और गिलौला थाना क्षेत्रों में चोरों का धावा, जेवर और नकदी समेत लाखों की संपत्ति चोरी, ग्रामीण दहशत में, पुलिस जांच तेज।
श्रावस्ती में चोरों का आतंक (photo: social media )
Shravasti News: नेपाल सीमा से सटे श्रावस्ती जनपद के दो थाना क्षेत्रों में चोरों ने धावा बोला, जिसमें लाखों का सामान, जेवर व नगदी चुरा ले गए। इन घटनाओं के बाद इन इलाकों में दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के थाना सिरसिया क्षेत्र अंतर्गत जोखवा बाजार में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पीड़ित जोखवा बाजार निवासी राम लखन शर्मा ने बताया कि रात को परिवार के साथ भोजन करने के बाद सभी लोग सो गए थे। सुबह जब आंख खुली तो घर का दरवाजा खुला मिला और सारा सामान बिखरा पड़ा था। परिवार को तब चोरी होने की जानकारी हुई। राम लखन शर्मा के अनुसार, चोर शौचालय के रास्ते घर के भीतर दाखिल हुए और करीब तीन लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए।
सिरसिया पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही सिरसिया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इलाके में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों से लोग सहमे हुए हैं। हालात यह हैं कि ग्रामीण रातों को जगकर पहरेदारी करने को मजबूर हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि गश्त बढ़ा दी गई है।
इसी क्रम में थाना गिलौला क्षेत्र के माजरे गांव में देर रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए करीब एक लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय घर के लोग सो रहे थे। जानकारी के अनुसार, भूरे उर्फ लियाकत अली के घर चोर आधी रात लगभग 12 बजे दाखिल हुए। चोरों ने घर से 20 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात ले लिए। चोरी गई संपत्ति की अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है।
चोर मौके से फरार
रात में वारदात के दौरान जब चोर महिला के शरीर से जेवर उतारने लगे तो उसकी नींद खुल गई। उसने शोर मचाया, जिसके बाद चोर मौके से फरार हो गए। शोरगुल सुनकर गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर गिलौला थाना पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आसपास के क्षेत्र में गहन जांच अभियान चलाया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। ग्रामीणों ने लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त और कड़ी निगरानी बढ़ाने की मांग उठाई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!