TRENDING TAGS :
Hardoi News : हरदोई से बालाजी राजस्थान के लिए एसी बस सेवा शुरू
Hardoi News : हरदोई से बालाजी धाम राजस्थान के लिए एसी बस सेवा शुरू, श्रद्धालुओं को अब मिलेगी आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा
Hardoi to Balaji AC bus ( Image From Social Media )
Hardoi News : हरदोई से श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद अब बालाजी धाम राजस्थान जाने वालों के लिए एसी बस सेवा की शुरुआत हो गई है। यात्रियों की यह मांग काफी समय से चल रही थी, क्योंकि अब तक केवल साधारण बसों से ही लोग यात्रा करते थे। बड़ी संख्या में हरदोई व आसपास के क्षेत्र से श्रद्धालु बालाजी दर्शन के लिए जाते हैं, ऐसे में एसी बस सेवा का शुरू होना लोगों के लिए राहत भरी खबर है।
नवीन एसी बस सेवा लखनऊ से अजमेर के लिए चलाई जा रही है, जो दोपहर 12:30 बजे हरदोई से प्रस्थान करेगी। वापसी में यह बस अजमेर से शाम 4:20 बजे, जयपुर से रात 9:20 बजे और बालाजी धाम से मध्यरात्रि 12 बजे रवाना होगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किराए भी तय किए गए हैं — अजमेर के लिए 1481 रुपये, जयपुर के लिए 1175 रुपये और बालाजी धाम के लिए 919 रुपये रखा गया है।
श्रद्धालु कर सकेंगे आरामदायक सफर
परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस सेवा से श्रद्धालुओं को न केवल आरामदायक यात्रा मिलेगी बल्कि समय की भी बचत होगी। साथ ही, मौजूदा साधारण बस सेवा पहले की तरह जारी रहेगी ताकि सभी वर्ग के यात्रियों को सुविधा मिलती रहे।इसके अलावा, हाल ही में दिल्ली के लिए भी एसी बस सेवा की शुरुआत की गई है, जिससे राजधानी आने-जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिली है। नई बस सेवा से यात्रियों की यात्रा अब पहले से अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित बन जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!