TRENDING TAGS :
UP Special Bus Seva: पितृपक्ष पर गया जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए शुरू हुई विशेष बस सेवा ! कब और कहां से मिलेंगी बसें क्या होगा किराया, जाने डिटेल
UP Special Bus Seva: इन बसों में यात्रियों की सुरक्षा, आरामदायक सीटें और अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।
दयाशंकर सिंह (photo: social media )
UP Special Bus Seva: उत्तर प्रदेश सरकार ने पितृपक्ष के दौरान पिण्डदान और तर्पण के लिए गया, बिहार जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष परिवहन सेवा की शुरुआत की है। अंतरराज्यीय बस संचालन के तहत अब सारनाथ (वाराणसी) से बोधगया (बिहार) लखनऊ से मुजफ्फरपुर (बिहार) और मेरठ से सोनीपत (हरियाणा) के लिए सीधी बस सेवाएं शुरू की गई हैं। ये सभी बसें सप्ताह के सातों दिन संचालित होंगी। इन बसों में यात्रियों की सुरक्षा, आरामदायक सीटें और अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।
यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह सेवा विशेष रूप से पितृपक्ष में गया जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए शुरू की गई है। इससे उन लोगों को बड़ी राहत मिलेगी जो हर साल गया जाकर अपने पितरों का पिण्डदान करते हैं।
वाराणसी से गया के लिए विशेष बस सेवा
वाराणसी कैंट से संचालित होने वाली बस चंदौली, सासाराम, औरंगाबाद, शेरघाटी होते हुए गया (बिहार) तक जाएगी। यह बस रात 8 बजे वाराणसी स्टेशन से चलकर सुबह 4 बजे गया पहुंचेगी। वाराणसी से गया का किराया 465 रुपए निर्धारित किया गया है।
लखनऊ से मुजफ्फरपुर के लिए सीधी बस सेवा
लखनऊ (आलमबाग बस टर्मिनल) से चलने वाली यह बस बाराबंकी, अयोध्या, गोरखपुर, तुमकुही और गोपालगंज होते हुए सुबह 4 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। लखनऊ से मुजफ्फरपुर का किराया 862 रुपए तय किया गया है। बस रात्रि 2 बजे लखनऊ से रवाना होगी।
मेरठ से सोनीपत के लिए तीन फेरे
मेरठ से सोनीपत के लिए भी बस सेवा शुरू की गई है जो दिन में तीन बार चलाई जाएगी। यह बस बड़ौत डिपो से सुबह 6:30 बजे, 10:50 बजे और 3:50 बजे चलेगी। यह सेवा विशेष रूप से यात्रियों को हरियाणा जाने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए बड़ा कदम
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि इस बस सेवा से श्रद्धालुओं की प्राइवेट वाहनों पर निर्भरता कम होगी, जिससे समय और खर्च दोनों की बचत होगी। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश से हर साल बड़ी संख्या में लोग पितृपक्ष के दौरान गया जाते हैं। इन्हीं श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह योजना बनाई गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!