Lucknow News: लखनऊ मेट्रो बनी जिम्मेदारी की मिसाल ! सफर ही नहीं.. सुरक्षा-भरोसा पर उतरा खरा, ट्रेन में छूटे यात्री के कितने हजार लौटाए

Lucknow News: मंगलवार को एक ट्रेन में मिला रुपयों से भरा बैग जब यात्री को सुरक्षित लौटाया गया, तो न केवल मेट्रो कर्मियों की सतर्कता की सराहना हुई बल्कि लखनऊ मेट्रो के लॉस्ट एंड फाउंड सेल की विश्वसनीयता पर एक बार फिर मुहर लग गई।

Virat Sharma
Published on: 23 July 2025 5:11 PM IST
Lucknow News: लखनऊ मेट्रो बनी जिम्मेदारी की मिसाल ! सफर ही नहीं.. सुरक्षा-भरोसा पर उतरा खरा, ट्रेन में छूटे यात्री के कितने हजार लौटाए
X

Lucknow Metro returns cash

Lucknow Today News: लखनऊ मेट्रो की सुरक्षा और ईमानदारी ने एक बार फिर यात्रियों का दिल जीत लिया है। मंगलवार को एक ट्रेन में मिला रुपयों से भरा बैग जब यात्री को सुरक्षित लौटाया गया, तो न केवल मेट्रो कर्मियों की सतर्कता की सराहना हुई बल्कि लखनऊ मेट्रो के लॉस्ट एंड फाउंड सेल की विश्वसनीयता पर एक बार फिर मुहर लग गई।

बैग में 46 हजार रुपये नगद के अलावा कुछ कपड़े और एक मोबाइल चार्जर भी था

दरअसल, 22 जुलाई को अमौसी मेट्रो स्टेशन पर एक ब्लैक कलर का बैग मिला, जिसमें 46 हजार रुपये नगद, कुछ कपड़े और एक मोबाइल चार्जर था। स्टेशन कंट्रोलर ने बैग मिलने की सूचना मिलते ही तत्परता दिखाई और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करते हुए बैग को यात्री को सुरक्षित लौटाया। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के स्टाफ और कर्मचारियों ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए यात्रियों का खोया हुआ सामान लौट आया है

वही बैग पाने वाले यात्री ने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन, लखनऊ मेट्रो का दिल से आभार जताते हुए कहा कि वह इतने मूल्यवान सामान की वापसी की उम्मीद नहीं कर रहे थे, लेकिन लखनऊ मेट्रो कर्मचारियों की ईमानदारी ने उन्हें चौंका दिया। उन्होंने मेट्रो कर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा की खुलकर प्रशंसा की।

लखनऊ मेट्रो के लॉस्ट एंड फाउंड सेल की ईमानदारी पर यात्रियों का भरोसा

इस घटनाक्रम पर यूपीएमआरसी (उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि लखनऊ मेट्रो के लॉस्ट एंड फाउंड सेल की ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा ने हमेशा यात्रियों का भरोसा जीता है। लखनऊ मेट्रो अन्य किसी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित, आरामदायक एवं सुविधाजनक है।

वहीं लखनऊ मेट्रो का लॉस्ट एंड फाउंड सेल पहले भी कई बार यात्रियों के कीमती सामान, मोबाइल, दस्तावेज़, और नकद रकम लौटाकर एक आदर्श प्रस्तुत कर चुका है। यह घटना एक बार फिर मेट्रो कर्मचारियों की ईमानदारी और सेवा भावना का जीवंत प्रमाण है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!