TRENDING TAGS :
Hardoi News: हरिद्वार में रेल ट्रैक पर आये मलबे से ट्रेनें हुई प्रभावित, शोर्ट टर्मिनेट के साथ घंटों की देरी से हरदोई पहुँची ट्रेनें
Hardoi News: मंगलवार शाम हरिद्वार से देहरादून के मध्य मनसा देवी की पहाड़ी दरकने से रेल ट्रैक पर मालवा आ गया जिसके चलते रेलवे को काफी नुकसान उठाना पड़ा। भारी पत्थर आने से ओएचई वायर क्षतिग्रस्त हो गए जबकि रेल ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा है।
Hardoi News: बारिश लगातार लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है।बारिश का असर आम जनजीवन पर देखने को मिल रहा है। एक और जहां उत्तर प्रदेश के साथ देश के अलग-अलग राज्यों में भारी बारिश में तबाही मचा रखी है वहीं भारतीय रेल भी बारिश से होने वाली दुश्वारियां से जूझ रही है कहीं रेलवे ट्रैक पर पानी भरा है तो कहीं पहाड़ दरकने से रेल ट्रैक बाधित हो गया है। मंगलवार शाम हरिद्वार से देहरादून के मध्य मनसा देवी की पहाड़ी दरकने से रेल ट्रैक पर मालवा आ गया जिसके चलते रेलवे को काफी नुकसान उठाना पड़ा। भारी पत्थर आने से ओएचई वायर क्षतिग्रस्त हो गए जबकि रेल ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा है।हालांकि पहाड़ को रोकने के लिए रेल प्रशासन द्वारा करोड़ों रुपए खर्च के गए थे लेकिन पहाड़ का मलबा रेल ट्रैक पर आने और रेल संपत्ति को हुए नुकसान ने रेल प्रशासन के विकास की कलई खोल दी है। रेल ट्रैक बाधित होने से देहरादून और योग नगरी ऋषिकेश से आने वाली ट्रेन प्रभावित हो गई। घटना की जानकारी लगते ही ट्रेनों को जहां की तहा रोक दिया गया। ऐसे में रेल यात्रियों को सबसे ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ा। ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री लगातार रेल अधिकारियों से ट्रेन के खड़े होने की जानकारी लेते नजर आए जबकि प्लेटफार्म पर यात्री पूछताछ केंद्र पर ट्रेन की स्थिति को लेकर जानकारी लेते रहे। हरदोई से होकर जाने वाली तीन जोड़ी ट्रेन भी प्रभावित हो गई।अप दिशा की ओर जाने वाली ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेट कर गया जबकि डाउन दिशा में आने वाली ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों से संचालन करना पड़ा। ट्रेनों के घंटे की लेट लतीफे से चलने पर हरदोई में रेल यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा
रेल प्रशासन ने इन ट्रेनों को किया शोर्ट टर्मिनेट व ओरिजिनेट
हरदोई से होकर देहरादून जाने वाली 15119 वाराणसी देहरादून एक्सप्रेस को रेल अधिकारियों ने मंगलवार को नजीबाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया यह ट्रेन नजीबाबाद देहरादून के बीच निरस्त कर दिए गई वहीं डाउन में बुधवार सुबह हरदोई आने वाली 15120 देहरादून वाराणसी जनता एक्सप्रेस को नजीबाबाद से ही संचालित किया गया। यह ट्रेन देहरादून से नजीबाबाद के बीच निरस्त रही। मंगलवार को हरदोई से होकर जाने वाली 13009 हावड़ा योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया यह ट्रेन मुरादाबाद से योग नगरी ऋषिकेश तक निरस्त रही डाउन में बुधवार को हरदोई आने वाली 13010 योग नगरी ऋषिकेश हावड़ा दून एक्सप्रेस को मुरादाबाद से संचालित किया गया यह ट्रेन योग नगरी ऋषिकेश से मुरादाबाद तक निरस्त रही।यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही स्पेशल भी रेल ट्रैक के क्षतिग्रस्त होने से प्रभावित हुई। आलमनगर से चलकर योग नगरी ऋषिकेश जाने वाली 04317 स्पेशल को मंगलवार को हरिद्वार में शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गई जबकि बुधवार को हरदोई आने वाली 04318 योग नगरी आलमनगर स्पेशल को हरिद्वार से संचालित किया गया यह ट्रेन योग नगरी ऋषिकेश से हरिद्वार के मध्य निरस्त रहीऐसे में योग नगरी ऋषिकेश,देहरादून व हरिद्वार जाने वाले रेल यात्रियों को सबसे ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। रेल यात्रियों ने अन्य वैकल्पिक संसाधनों से अपनी यात्रा पुरी की या फिर अपनी यात्रा को टाल दिया।
घंटों लेट पहुंची यह ट्रेनें
रेलवे ट्रैक के क्षतिग्रस्त होने से बुधवार सुबह हरदोई पहुंचने वाली ट्रेनों पर भी इसका असर देखने को मिला।योग नगरी ऋषिकेश से चलकर हावड़ा जाने वाली 13010 दून एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह के 6:10 मिनट से 7 घंटे 3 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची, देहरादून से चलकर वाराणसी जाने वाली 15120 वाराणसी देहरादून जनता एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से सुबह के 4:17 मिनट से 10 घंटे 42 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची, योग नगरी से चलकर आलमनगर जाने वाली स्पेशल ट्रेन 04318 अपने निर्धारित समय सुबह के 7:53 मिनट से 5 घंटे 54 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची, आलमनगर से चलकर योग नगरी ऋषिकेश जाने वाली 04317 स्पेशल अपने निर्धारित समय दोपहर के 1:48 से 3 घंटा 35 मिनट की देरी से आलमनगर से संचालित की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!