Hardoi News: कृषि व डेयरी एक्सपो 11 से 16 सितंबर तक, मैथिली ठाकुर करेंगी समापन पर प्रस्तुति

Hardoi News: संस्था का प्रमुख लक्ष्य है जो किसान हैं पशुपालक हैं उनको जागरूक करके हम क्या कर रहे हैं इस किसान धरोहर के माध्यम से उनमें उनकी एग्रीकल्चर उनकी खेती की पद्धति को उत्तरोत्तर विकसित करना एवं साथ ही साथ उनके गौधन है।

Pulkit Sharma
Published on: 6 Sept 2025 10:20 PM IST (Updated on: 6 Sept 2025 10:22 PM IST)
Hardoi News: कृषि व डेयरी एक्सपो 11 से 16 सितंबर तक, मैथिली ठाकुर करेंगी समापन पर प्रस्तुति
X

कृषि व डेयरी एक्सपो 11 से 16 सितंबर तक  (photo: social media )

Hardoi News: गोल्ड सनशाइन एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक आयोजन किसान धरोहर कृषि एवं डेयरी एक्सपो - 11 सितंबर से 16 सितंबर 2025 तक बालाजी धाम खेतुई हरदोई उत्तर प्रदेश में कृषि एवं डेयरी एक्सपो राष्ट्रीय गौ सेवा के नाम से संबोधित किया जा रहा है। संस्था का प्रमुख लक्ष्य है जो किसान हैं पशुपालक हैं उनको जागरूक करके हम क्या कर रहे हैं इस किसान धरोहर के माध्यम से उनमें उनकी एग्रीकल्चर उनकी खेती की पद्धति को उत्तरोत्तर विकसित करना एवं साथ ही साथ उनके गौधन है। उसकी संपूर्ण जानकारी देना कि उनका जो दुग्ध उत्पादक है गौ माता का जो गौमय है उसके माध्यम से हम किस प्रकार से क्या-क्या उपज पैदा कर सकते हैं। क्या-क्या नए शोध कर सकते हैं। क्या-क्या उसमें किस प्रकार से औषधीय बना सकते हैं इसके बारे में हम आगे आपको विधिवत बताना चाहते हैं।

किसानों की सक्रिय भागीदारी को हम उत्तरोत्तर विकसित करना चाहते हैं

हमारे इस किसान धरोहर कृषि एवं डेयरी एक्सपो-2025 का शुभारंभ जैसा 11 सितंबर 2025 को 7:00 बजे इसका शुभारंभ कवि सम्मेलन के साथ किया जाएगा साथ ही साथ 6 दिन चलने वाले प्रमुख आयोजन में 16 सितंबर 2025 को समाप्ति प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर के द्वारा संध्या कालीन शाम 7:00 से ईश्वर के संगीत में भजनों द्वारा समापन किया जाएगा।

कृषि एवं डेयरी प्रौद्योगिकी कंपनी

गोल्ड सनशाइन एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड एक प्रमुख कृषि एवं डेयरी प्रौद्योगिकी कंपनी है जो किसानों की उन्नत कृषि समाधान और सेवाएं प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सिर्फ नवाचार और तकनीकी प्रगति के जरिए किसानों को सशक्त बनाना है ।साथ ही साथ उनकी उत्पादक क्षमता में वृद्धि एवं इनको नए अत्याधुनिक तकनीकी के माध्यम से उनकी जो उत्पादन क्षमता को बढ़ाना । साथ ही साथ उनके दुग्ध उत्पादन को बढ़ाना एवं इसके साथ में नई नस्ल सुधार पर भी हम कार्य कर रहे हैं , जिसमें हम यह चाहते हैं अपनी जो निराश्रित गोधन है उसको हम नई नस्ल सुधार करके और नया गोधन जो है प्राप्त कर उनके दुग्ध उत्पादन के माध्यम से हम अपना एवं समाज का कल्याण कर सकें।

देहरादून की इस कंपनी ने हरदोई जिलों को ही क्यों चुना, हरदोई की कृषि प्रधान पृष्ठभूमि और ग्रामीण क्षेत्र में किसानों की सक्रिय भागीदारी को हम उत्तरोत्तर विकसित करना चाहते हैं उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध राजधानी लखनऊ के निकटतम क्षेत्र इस हरदोई जिले जहां बड़ी संख्या में किसान एवं पशुपालक निवास करते हैं जिनके हम उत्तरोत्तर विकास कर सकें। प्रमुख स्थान होने के कारण आसपास के जिलों में क्या है कि जो समृद्ध जिले हैं उनसे हम यहां हरदोई में आसानी से उत्तरोत्तर उनके साथ में हरदोई जिले को विकसित कर सकें और कृषि एवं डेयरी उद्योग के विकास की अपार संभावनाओं को जो है हम पूर्ण रूपेण उज्जवल कर सकें किसान और उद्यमियों के लिए एक नया विकसित रास्ता हम यहां प्रदान कर सकें।

किसान धरोहर में जो प्रमुख रूप से जो अपनी उद्यमशीलता को प्रदर्शित करने आ रहे हैं उनमें से हैं प्रमुख रूप से – पशुपालक, डेरी उद्यमी, दुग्ध उत्पादक, कृषि विशेषज्ञ, डेरी टेक्नीशियन, पशु चिकित्सा विशेषज्ञ, उद्योग से जुड़े प्रोफेशनल्स, शैक्षिक संस्थान, अनुसंधान करता, फाइनेंशियल एडवाइजर, डेयरी उपकरण निर्माता, चारा एवं पशु आहार विशेषज्ञ, सरकारी अधिकारों से निमित्त नीति निर्माता।किसान धरोहर आयोजन को देखने के लिए किस प्रकार से कौन-कौन से लोग आ रहे हैं उनके बारे में हम आपको प्रकाशित करना चाहते हैं छोटे-बड़े किसान डेरी पशुपालक, दुग्ध व्यवसाय, शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राएं, डेरी उत्पादकों के व्यापारी, कृषि एवं पशुपालन के शोधकर्ता, ग्रामीण विकास से जुड़े अधिकारी, डेरी एवं कृषि उपकरण के खरीददार, सरकारी योजनाओं के लाभार्थी, कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रतिनिधि, ग्रामीण बैंक एवं फाइनेंशियल विशेषज्ञ, डेयरी उत्पाद उपभोक्ता, तकनीकी विशेषज्ञ डेयरी एवं कृषि क्षेत्र से संबंधित जो स्टार्टअप यानी कि प्रारंभ देने वाले कई ऐसे शोध, आयोजक हैं जो यहां हमारे इस किसान धरोहर डेरी एक्सपो को देखने आ रहे हैं।

इस किसान धरोहर एक्सपो 2025 कृषि एवं डेयरी एक्सपो का प्रमुख ध्येय है कि किसान एवं पशुपालकों का विकास करना और जब उनका विकास होता है तो हमारे संबंधित क्षेत्र हरदोई जिले की जनता का विकास हरदोई जिले की जनता के साथ प्रदेश का विकास प्रदेश की जनता के साथ-साथ हमारे संपूर्ण राष्ट्र का विकास और इसके साथ-साथ हमारे संपूर्ण पूरे समाज का विकास है।

कम्पनी प्रोडक्ट भी करेगी लांच

हमारे इस कंपनी के द्वारा कुछ प्रोडक्ट भी लॉन्च किए गए हैं जिनमें से संपूर्ण बायोटेक हैं गौमाता गौमय से बने हुए प्रमुख रूप से बायो सेफ 4.0 नाम की जो हमारी चिप है, जिसमें इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन ई. एम. आर. तकनीकी को प्रमुख रूप से प्रतिपादित किया गया है जिसके माध्यम से दूसरी कंपनियां जो हैं आपके मेटल का प्रयोग करती हैं कोई शीशे का प्रयोग करती हैं और हमारी यह चिप जो है जिसको हम बोलते हैं बायो सेफ यह हमारी 100% पूरे गौमय बनी हुई है जो हमारी गौ माता का गोबर होता है जिसके माध्यम से हमने यह चिप बनाई है जो कि आपकी श्वेत क्रांति के बाद में पशुपालकों को डिजिटाइजेशन ठीक है उसके बाद में हाईटेक करना एवं जो पशुओं की बीमारी हरित इलाज के आधार पर हमारी एक चिप भी तैयार की गई है जिससे संपूर्ण रूप से सेंसर के माध्यम से हम जानवरों की पूरी बीमारी को है जान सकते हैं।इसके साथ-साथ कंपनी की एक संजीवनी एप भी है जिसके माध्यम से हम किसान एवं पशुपालकों को जोड़ते हैं जिसका कोई शुल्क भी नहीं है जिसके माध्यम से हम उनके पशुओं को सुगमित इलाज की व्यवस्था एवं सकुशल उनके स्वास्थ्य की व्यवस्था एवं उनके दुग्ध उत्पादन एवं दूध क्रय- विक्रय की व्यवस्था आदि को विधिवत रूप से सुचारू रूप से आगे अग्रेषित कर सकें ।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!