Hardoi News: अब एक क्लिक पर देख पाएंगे पोस्टमार्टम और मेडिकोलीगल रिपोर्ट, मेडिलेपार सॉफ्टवेयर पर होगी ऑनलाइन दर्ज

Hardoi News: हरदोई के पोस्टमार्टम हाउस में मेडिलेपार सॉफ्टवेयर पर रिपोर्ट अपलोड होना शुरू हो गई है। हालांकि अभी स्वास्थ्य कर्मियों को सॉफ्टवेयर को समझने में दिक्कत आ रही है।

Pulkit Sharma
Published on: 30 May 2025 3:46 PM IST
Hardoi News
X

Hardoi News   (photo: social media )

Hardoi News: स्वास्थ्य विभाग धीरे-धीरे हाईटेक हो रहा है, जिसमे लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। अब मेडिलेपार सॉफ्टवेयर पर क्लिक करने से पोस्टमार्टम और मेडिको लीगल की रिपोर्ट पुलिस और पीड़ित के परिजन देख सकेंगे। अब तक यह प्रक्रिया मैन्युअल थी। ऐसे में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और मेडिकोलीगल रिपोर्ट को लेकर पीड़ित के परिजनों को काफी भागना पड़ता था, लेकिन अब सिर्फ एक क्लिक पर रिपोर्ट के परिजनों के सामने होगी।

हरदोई के पोस्टमार्टम हाउस में मेडिलेपार सॉफ्टवेयर पर रिपोर्ट अपलोड होना शुरू हो गई है।हालांकि अभी स्वास्थ्य कर्मियों को सॉफ्टवेयर को समझने में दिक्कत आ रही है।मेडिकल रिपोर्ट को अपलोड करने में मरीजों को काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है। हालांकि आने वाले दिनों में यह कार्य आसान हो जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से यह मेडिलेपार सॉफ्टवेयर बनाया गया है। इस सॉफ्टवेयर का पूरा नाम मेडिको लीगल एग्जामिनेशन और पोस्टमार्टम रिपोर्ट सिस्टम है। इस सॉफ्टवेयर में कई खूबियां है। इस सॉफ्टवेयर को पुलिस के सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर से भी जोड़ा जा रहा है जिससे पुलिस को बड़ी राहत मिलेगी और एक क्लिक करके पुलिसकर्मी मेडिकोलीगल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट देख सकेंगे।

20 मई से 73 रिपोर्ट हुई ऑनलाइन

मेडिलेपार सॉफ्टवेयर पर पोस्टमार्टम हाउस में संबंधित चिकित्सक का आईडी पासवर्ड बनाया गया है, इसके लॉगिन करने के बाद ही चिकित्सक व फार्मासिस्ट व कंप्यूटर ऑपरेटर प्रत्येक शव का पूरा विवरण भर सकेंगे। फाइनल सबमिशन के लिए चिकित्सा के आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा। इस ओटीपी को भरने के बाद ही ऑनलाइन मेडिको लीगल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की फाइल सबमिट हो सकेगी। स्वास्थ्य विभाग में एक बड़ा बदलाव तो हुआ ही है, लेकिन यह सुविधा निरंतर जारी रहे इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को बेहतर और प्रयास करने होंगे। लखनऊ रोड स्थित 100 बेड के संयुक्त चिकित्सालय परिसर में स्थित पोस्टमार्टम हाउस में सर्वर की समस्या है। इस समस्या से निजात दिलाना स्वास्थ्य महकमे की जिम्मेदारी है। सर्वर के बिना सॉफ्टवेयर कार्य नहीं करेगा।

बृहस्पतिवार को भी कुछ देर के लिए सर्वर ठप हो गया था तो कर्मचारियों के साथ पोस्टमार्टम हाउस के बाहर खड़े मृतकों के परिजन भी परेशान हो गए जिसके चलते परिजनों कश्यप मिलने में थोड़ी देरी भी हो गई। 20 मई से ऑनलाइन पोस्टमार्टम और मेडिको लीगल की रिपोर्ट सॉफ्टवेयर पर भरने का कार्य किया जा रहा है। अब तक 73 पोस्टमार्टम रिपोर्ट ऑनलाइन हो चुकी हैं। नोडल ऑफिसर पोस्टमार्टम हाउस डॉ पंकज मिश्रा ने बताया कि 20 मई से पोस्टमार्टम हाउस में मृतकों का विवरण मेडिलेपार सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन भरा जा रहा है।जिन चिकित्सकों की ड्यूटी पोस्टमार्टम हाउस में लगाई गई है उनमें से कुछ के आईडी पासवर्ड अभी नहीं बन पाए हैं। उस पर काम किया जा रहा है वहीं इस सॉफ्टवेयर पर मेडिको लीगल भी कुछ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से शुरू हो गया है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मैं खुद ऑनलाइन मेडिकलो लीगल किया। मेडिकल कॉलेज में मेडिको लीगल ऑनलाइन की व्यवस्था जल्द शुरू हो जाएगी।सर्वर की भी समस्या को दूर कराया जा रहा है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!