TRENDING TAGS :
इंटर हाउस में छात्रों ने ब्रांड का विज्ञापन किया, प्रतिभा देख शिक्षिकाएं रह गईं हैरान
Hardoi News: सेंट जेवियर्स स्कूल में इंटर हाउस ब्रांड विज्ञापन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
Hardoi News: हरदोई के सेंट जेवियर्स प्राइमरी स्कूल में सीबीएसई के निर्देशों का क्षत प्रतिशत पालन किया जा रहा है। स्कूल में लगातार सीबीएसई के निर्देश पर विभिन्न विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी क्रम में सीबीएसई के निर्देश पर इंटर हाउस कंपटीशन का आयोजन सेंट जेवियर्स प्राइमरी स्कूल में किया गया। इस कंपटीशन में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ हॉलिस्टिक डेवलपमेंट को लेकर जानकारी दी गई। इंटर हाउस कंपटीशन का विषय ब्रांड एडवरटाइजमेंट यानी की विज्ञापन को लेकर था।सेंट जेवियर्स प्राइमरी स्कूल के चारों हाउस अरावली, नीलगिरी, काराकोरम,शिवालिक हाउस से छात्र छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में प्रति भाग लिया था। छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए ब्रांड के विज्ञापन का निर्णय स्कूल की प्रिंसिपल मौसमी चटर्जी ने किया। मौसमी चटर्जी ने कहा कि चारों हाउस के छात्राओं द्वारा ब्रांड का विज्ञापन बखूबी और बहुत ही कुशलता के साथ किया गया।ऐसे में किसी भी हाउस को जज कर पाना काफी मुश्किल है। बच्चों ने अपने अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर निकाला है।
सीबीएसई का उद्देश्य बच्चों का हॉलिस्टिक डेवलपमेंट स्वर्णिम विकास करना है
सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल में कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों के इंटर हाउस प्रतियोगिता में प्रतिभाग लिया। इस अवसर पर कक्षा 1 से 3 तक हेड बॉय और हेड गर्ल द्वारा स्कूल की प्रिंसिपल मौसमी चटर्जी व प्रबंधक श्रीनारायण चटर्जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रतियोगिता में छात्राओं को ब्रांड का विज्ञापन करना था। इस क्रम में अरावली हाउस ने टाटा नमक, नीलगिरी हाउस ने डायमंड बिस्कुट, काराकोरम हाउस ने लिज्जत पापड़ व शिवालिक हाउस ने फेविकोल के विज्ञापन का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य मौसमी चटर्जी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सीबीएसई का उद्देश्य बच्चों का हॉलिस्टिक डेवलपमेंट स्वर्णिम विकास करना है।इस अवसर पर स्कूल की कोऑर्डिनेटर स्केलीन डगलस समेत अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित रही।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!