×

Hardoi News: थोक व्यापारियों की मनमानी से रेलवे गंज के मार्गों पर लग रहा जाम, फुटपाथों तक अतिक्रमण और बड़े वाहन बन रहे वजह

Hardoi News: शहर के रेलवे गंज में थोक व्यापारियों की मनमानी के चलते कई प्रमुख मार्गों पर जाम लग जा रहा है। लगातार जाम की स्थिति इन मार्गों पर बनी रहती है।

Pulkit Sharma
Published on: 7 Jun 2025 3:49 PM IST (Updated on: 7 Jun 2025 3:53 PM IST)
Traffic jam on railway Ganj due to encroachment on sidewalks and heavy vehicles
X

फुटपाथों तक अतिक्रमण और बड़े वाहन के कारण रेलवे गंज के मार्गो पर लग रहा जाम (Photo- Newstrack)

Hardoi News: हरदोई में ट्रैफिक के समस्या दिन पर दिन गंभीर होती जा रही है।सड़कों पर अतिक्रमण लगातार यातायात को प्रभावित कर रहा है। शहर के प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण के चलते शहर की यातायात व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है। काफी लंबे समय से जिला प्रशासन और नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चलाया गया है। शहर के रेलवे गंज सिनेमा चौराहे से लेकर बड़े चौराहे दुल्लीचंद चौराहे से लेकर मंगली पुरवा रेलवे क्रासिंग तक मुन्ना मियां चौराहे बिलग्राम चुंगी समेत शहर के प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमणकारियों ने फुटपाथ पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है जिसके चलते शहर का यातायात आए दिन जाम से जूझ जाता है। शहर के रेलवे गंज में थोक व्यापारियों की मनमानी के चलते कई प्रमुख मार्गों पर जाम लग जा रहा है। लगातार जाम की स्थिति इन मार्गों पर बनी रहती है।

थोक व्यापारियों की मनमानी पर पुलिस भी रोक नहीं लग पा रही है और ना ही जिला प्रशासन इस बाबत को ध्यान दे रहा है। थोक व्यापारी दिन में ही अपनी दुकानों पर भारी वाहनों को आड़ा तिरछा खड़ा करके माल की लोडिंग अनलोडिंग करते नजर आ जाते हैं जिसके चलते मार्ग पर काफी लंबा जाम लग जाता है साथ ही हादसे की भी आशंका बढ़ जाती है।

रेलवे गंज के इन मार्गो से निकलना होता मुश्किल

शहर के दुलीचंद चौराहे से मंगली पुरवा जाने वाला मार्ग हो या फिर सेंट्रल बैंक रोड हो या इलाहाबाद बैंक रोड इन मार्गो पर सुबह से ही आड़े तिरछे खड़े बड़े वाहनों से आवागमन में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आलम यह है कि ट्रक से लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली और टाटा मैजिक आधी सड़क पर और आधी फुटपाथ पर खड़े होकर माल की लोडिंग अनलोडिंग करती नजर आ जाती है।

ऐसे में राहगीरो के लिए महज आधी सड़क ही आवागमन के लिए बचती है। ऐसे में इन मार्गों पर काफी देर तक जाम लगा रहता है।शहर में अपराधियों पर अंकुश लगाने के साथ यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए कोबरा पुलिस बनाई गई थी लेकिन बड़े व्यापारियों के आगे पुलिस नतमस्तक नजर आती है वहीं जिला प्रशासन के अधिकारी भी इस बाबत कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही और अनदेखी का दंश शहर के नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story