TRENDING TAGS :
Hardoi News: हरिद्वार-लखनऊ के बीच दो फेरों के लिए चलेगी अनारक्षित समर स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को राहत
Hardoi News: रेल प्रशासन द्वारा हरिद्वार से 5 व 6 जून को लखनऊ के लिए 04310 अनारक्षित समर स्पेशल ट्रेन चलाने के निर्देश जारी किए हैं।
hardoi news
Hardoi News: रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लगातार समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। गर्मियों की छुट्टी में लगातार हरिद्वार देहरादून जम्मूतवी चंडीगढ़ जाने वाले रेल यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में यात्रियों की माँग को देखते हुए रेल प्रशासन समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। रेल प्रशासन द्वारा दो फेरों के लिए अनारक्षित कोच वाली समर स्पेशल ट्रेन चलाने के निर्देश जारी किए हैं।
लखनऊ हरिद्वार के मध्य आरक्षित कोच वाली समर स्पेशल ट्रेन संचालित होगी। रेल प्रशासन द्वारा अनारक्षित ट्रेन की समय सारणी जारी कर दी गई है। हरदोई से हरिद्वार जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों को स्लीपर कोच में यात्रियों को वेटिंग तक उपलब्ध नहीं है जबकि एसी कोच में यात्रियों को लंबी वेटिंग का सामना एक महीने तक करना पड़ रहा है।
5 जून को हरिद्वार से चलेगी समर स्पेशल
रेल प्रशासन द्वारा हरिद्वार से 5 व 6 जून को लखनऊ के लिए 04310 अनारक्षित समर स्पेशल ट्रेन चलाने के निर्देश जारी किए हैं। यह ट्रेन हरिद्वार से रात 10ः45 पर चलकर लक्सर नजीबाबाद धामपुर मुरादाबाद बरेली होते हुए लखनऊ जाएगी यह ट्रेन हरदोई स्टेशन पर अगले दिन सुबह 7 बजकर 14 मिनट पर पहुंचेगी।अप में 04309 लखनऊ हरिद्वार समर स्पेशल ट्रेन 6 व 7 जून को संचालित होगी।
यह ट्रेन लखनऊ से सुबह 11ः30 पर चलकर संडीला होते हुए हरदोई दोपहर 12ः57 पर पहुंचेगी।यह ट्रेन रामपुर बरेली मुरादाबाद धामपुर लक्सर होते हुए हरिद्वार के बीच संचालित होगी। इस ट्रेन के सभी कोच अनारक्षित होंगे। रेल अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को लेकर अनारक्षित समर स्पेशल संचालित की गई है जिससे ज्यादा से ज्यादा रेल यात्री यात्रा कर सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!