×

Hathras News: एम्बुलेंस की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Hathras News: कोतवाली हसायन क्षेत्र की सलेमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव नगला रति मार्ग पर गांव कलूपुरा मोड़ के निकट मोटर साइकिल सवार युवक एम्बुलेंस से टकरा गया। जिससे मोटर साइकिल सवार युवक की मौत ही गई।

G Singh
Report G Singh
Published on: 13 Jun 2025 2:37 PM IST
Hathras News: एम्बुलेंस की टक्कर से बाइक सवार की मौत
X

Hathras News

Hathras News: शुक्रवार को कोतवाली हसायन क्षेत्र की सलेमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव नगला रति मार्ग पर गांव कलूपुरा मोड़ के निकट मोटर साइकिल सवार युवक एम्बुलेंस से टकरा गया।जिससे मोटर साइकिल सवार युवक की मौत ही गई।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।नबाब सिंह पुत्र विक्रम सिंह निवासी ग्राम पंचायत कलूपुरा के माजरा नगला बंजारा का रहने वाला था। नबाब सिंह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार के सदस्यों का भरण पोषण करता था।

शुक्रवार को सुबह साढ़े छह बजे के करीब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन पर पर संचालित एम्बुलेंस एक सौ दो पर क्षेत्र के गांव नगला रति से गर्भवती महिला के चिकित्सा परीक्षण की सूचना प्राप्त हुई थी।जब सुबह एम्बुलेंस महिला मरीज़ को लेने के लिए जा रही थी।तभी नगला रति की तरफ सामने से सामान लेकर आ रहे मोटर साइकिल सवार नबाब सिंह शराब के नशे में धुत होने के कारण सामने से आ रही एम्बुलेंस को देखकर अनियंत्रित होकर एम्बुलेंस की रोंग साइड यानी गलत दिशा में मोटर साइकिल लेकर पहुंचने के कारण एम्बुलेंस से टकराकर घायल हो गया।एम्बुलेंस पर तैनात चालक ने मोटर साइकिल सवार युवक नबाब सिंह के टकराने के बाद मौके पर उतरकर पहुंचा।तब तक मोटर साइकिल सवार युवक नबाब सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद राहगीरों व ग्रामीणो ने घटना स्थल पर मौजूद एम्बुलेंस चालक को दौड़ा लिया।घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन ग्रामीणो के अलावा इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक युवक नबाब सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए हाथरस भेज दिया।नबाब सिंह की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया।मृतक के परिजन शव को देखकर विलाप कर रहे थे।नबाब सिंह की मौत हो जाने के बाद पांच संतान करूण विलाप कर रुदन कर रहे थे।मृतक नबाब सिंह के पांच संतान मे तीन पुत्रियां व दो छोटे छोटे पुत्र बिलख बिलख कर रो रहे थे।

घटना के संबंध में मृतक के भाई के द्वारा घटना की लिखित तहरीर देकर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story