Hathras News: बुआ के यहां रह रही युवती से दुष्कर्म का प्रयास, गहने लेकर भागा आरोपी

Hathras News: हाथरस के इगलास रोड स्थित गांव में बुआ के घर रह रही युवती से युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया, विरोध करने पर गहने लूटकर फरार, वीडियो से धमकाने का आरोप।

G Singh
Published on: 25 Oct 2025 6:38 PM IST
Accused of attempted crime against girl staying with grandmother, taking jewelry
X

बुआ के यहां रह रही युवती से दुष्कर्म का प्रयास, गहने लेकर भागा आरोपी (Photo- Newstrack)

Hathras News: हाथरस। इगलास रोड स्थित गांव में अपनी बुआ के घर रह रही युवती से शहर के एक मोहल्ला निवासी युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती ने बाथरूम में छुपकर खुद को बचाया। आरोपी गहने लेकर मौके से फरार हो गया। अब वह युवती की वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जनपद अलीगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती इगलास रोड स्थित एक गांव में अपनी बूआ के घर पर रह रही है। आरोप है कि 19 सितंबर 2025 की रात को करीब 2 बजे वह अपने घर सो रही थी। तभी मौका पाकर वहां पर कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला नाई का नगला निवासी युवक आया और वह गलत नियत से छेड़खानी करने लगा।

आरोपी भद्दी भद्दी जाति सूचक गालियां देने लगा और रेप करने की नियत से कपड़े फाड़ दिए। आरोप है कि युवती को निर्वस्त्र कर आरोपी ने वीडियो बना ली और इस बात का विरोध किया तो लातघूंसों से बुरी तरह मारापीटा। युवती ने किसी तरह बाथरुम में भागकर कुन्दी लगाकर अपने आप को बचाया।

आरोप है कि तभी सामने कमरे में रखे कीमती सोने के आभूषणों को आरोपी चुराकर ले गया। अगले दिन आरोपी फिर सुबह करीब 5 बजे आ गया और धमकी दी कि घटना के बारे में किसी को बताया तो तेरा वीडिया वायरल कर दूंगा, वीडियो वायरल करने व लोकलज्जा के कारण युवती ने घटना के बारे में किसी को नहीं बताया। लेकिन अब आरोपी लगातार छेड़खानी कर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर परेशान कर रहा है। अब इस मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है।

योगेंद्र कृष्ण नारायन, सीओ सदर ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!