Weather News: पूर्वी भारत में लू की नई लहर का अलर्ट, देखें कहां कहां हो सकती है झमाझम बारिश

Weather News: मौसम विभाग ने पहले ही चेताया था कि मई महीने में देश के अधिकतर हिस्सों में सामान्य से ज्यादा तापमान रह सकता है।

Snigdha Singh
Published on: 10 May 2025 7:36 AM IST (Updated on: 10 May 2025 7:39 AM IST)
Weather News
X

Weather News

Weather News: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि शनिवार से पूर्वी भारत में एक नई लू की लहर शुरू हो सकती है। वहीं देश के उत्तर-पश्चिमी और मध्य क्षेत्रों में अगले चार से पांच दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं।मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल और सिक्किम के कुछ इलाकों में 11 और 12 मई को गर्म हवाओं के कारण लू की स्थिति बन सकती है। इसके साथ ही विभाग ने 13 मई तक पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है।

लू की चपेट में कई राज्य

पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भी अगले कुछ दिनों में गर्मी का कहर जारी रहेगा। अनुमान के अनुसार-

पश्चिम बंगाल के गंगा किनारे इलाकों में 10 से 14 मई तक लू चल सकती है।

बिहार और ओडिशा में 11 से 14 मई के बीच गर्म हवाएं चलने का अनुमान है।

झारखंड में 12 से 14 मई तक लू का असर रहेगा।

पूर्वी उत्तर प्रदेश में 14 और 15 मई को लू पड़ सकती है।

अधिक तापमान की आशंका, लेकिन आंधी लाएगी राहत

मौसम विभाग ने पहले ही चेताया था कि मई महीने में देश के अधिकतर हिस्सों में सामान्य से ज्यादा तापमान रह सकता है। हालांकि, समय-समय पर आने वाली आंधी और बारिश कुछ हद तक राहत दे सकती है।

अधिक वर्षा का पूर्वानुमान

IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि इस मौसम में देश के अधिकांश इलाकों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है, हालांकि उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वोत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में यह कमी रह सकती है। अप्रैल महीने में राजस्थान, गुजरात और पूर्वी मध्य प्रदेश में सामान्य से अधिक हीटवेव के दिन दर्ज किए गए हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story